जीआरपी ने बिहार के गुमशुदा बच्चों को ढूंढकर मां-बाप को सौंपा

निशंक न्यूज, कानपुर

कानपुर सेंट्रल रेलवे में यात्रियों के सुरक्षा एवं अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु स्टेशन पर लगातार मॉनिटरिंग करी जाती है इसी क्रम में भूले भटके व्यक्ति व गुमशुदा बच्चों को ऑपरेशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल के ओम नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व मैं चेकिंग अभियान के दौरान यात्री प्रतीक्षालय के पास एक यात्री कार्पू माझी पुत्र महेंद्र माझी निवासी धधौरा थाना सिकंदरा जिला , जमुई , बिहार के द्वारा उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक शिवबाबू यादव कार्ट टीम तथा कार्यालय को आफ कंट्रोल रूम से लगे सीसीटीवी देखने तथा प्लेटफार्म पर ड्यूटी पर लगे हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार को तलाश करने हेतु निर्देशित किया , सीसीटीवी की फुटेज देखने के बाद प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर तलाश में के दौरान एक बच्चा दिल्ली साइड पैदल पुल पर रोते हुए मिला जिसे तत्काल अपनी सुपुर्द किया और उसको लेकर थाने पर लाया गया जिसे यात्री कार्पू माझी ने बच्चें को प्राप्त कर चेहरा खिल गया और खुशी के कारण प्रभारी निरिक्षक व समस्त जीआरपी पुलिस बल को धन्यवाद और दुआएं देते हुए चला गया ।

बच्चा बरामद करने वाली टीम में मुख्य रूप से ओम नारायण सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल , उप निरीक्षक शिवबाबू यादव , उप निरीक्षक खालिद खान , उप निरीक्षक संदीप कुमार तिवारी , थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार , शिव सिंह , अभय प्रताप सिंह , आनंद कुमार आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *