स्वस्थ कानपुर, विकसित कानपुर अभियान में कानपुर हेल्थ कमेटी का गठन

निशंक न्यूज, कानपुर।

मुस्कुराए कानपुर के स्वस्थ कानपुर, विकसित कानपुर अभियान के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के चिकित्सकों के संयुक्त प्रयास से कानपुर हेल्थ कमेटी का गठन किया गया।

संस्थापक मैनेजमेंट एक्सपर्ट डॉ सिधांशु राय ने कहा कि किसी भी शहर और उसके निवासियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है कि उसे अच्छी, किफायती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो जिस हेतु एक प्रभावी रणनीति बनाने की आवश्यकता है।

इन रणनीतियों को बनाने के लिए सामाजिक स्तर पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के लगभग हर क्षेत्र के विशेषज्ञों को सम्मिलित कर कानपुर हेल्थ कमेटी का गठन किया गया है।

16 सदस्यीय कानपुर हेल्थ कमेटी में डॉ सिधांशु राय मुख्य सलाहकार के रूप में रहेंगे जबकि वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ शरद बाजपेई समन्वयक बनाए गए हैं। हेल्थ कमेटी में पैथोलॉजी से डॉ उमेश पालीवाल संरक्षक सहित, एलोपैथी चिकित्सा से कार्डियोलॉजिस्ट प्रो नीरज कुमार, नेत्र चिकित्सक प्रो. शालिनी मोहन, फिजिशियन डॉ अनुराग मेहरोत्रा, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ राजतिलक, पूर्व डीजीएमई डॉ वी एन त्रिपाठी, होम्योपैथी चिकित्सा से वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर केपीएम हॉस्पिटल डॉ पंकजा पांडे, डॉ हेमंत मोहन, नेचुरोपैथिस्ट डॉ अमरनाथ कश्यप, आयुर्वेदाचार्य डॉ मनीष यादव, योगाचार्य डा ओम प्रकाश आनंद, हॉस्पिटल चेयरमैन गुरशरण सिंह, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ अमित मिश्रा एवं फिटनेस एक्सपर्ट डॉ कविता अरोड़ा सम्मिलित है।

हेल्थ कमेटी के समन्वयक डॉ शरद बाजपेई ने कहा कि कानपुर हेल्थ कमेटी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित करेगी और उन पर मंथन करते हुए एक प्रभावी रणनीति को विकसित कर सुझाव के रूप में संबंधित विभागों को भी प्रेषित करेगी। हेल्थ कमेटी संरक्षक डॉ उमेश पालीवाल ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हम समाज के अंतिम पायदान तक के व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं को सर्व सुलभ कराएं।

वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ राज तिलक ने कहा कि भारत की विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों को एक प्लेटफार्म पर लाकर उसके बहु आयामी उपयोग से समाज को समर्थ कराया जाएगा। सदस्य डॉ पंकजा पांडे ने कहा कि कानपुर हेल्थ के महत्व को देखते हुए समय-समय पर उसमें और विशेषज्ञों को सम्मिलित किया जाएगा।

डॉ अमरनाथ कश्यप सचिव के रूप में कार्य देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *