अखिलेश में सच्चाई है तो सामने बैठकर डिबेट करें मैं तैयारः बृजेश पाठक

निशंक न्यूज, कानपुर।

प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने आज साफ कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जातिवाद व भतीजाबाद के आधार पर सरकार बनाना जानती है उसे जनता के विकास और उन्हें सुविधाएं देने से कोई मतलब नहीं है। इसलिये वह भ्रामक बातें कर रहे हैं। वह स्वयं आईना देखें अगर उनके दावों में सच्चाई है तो वह उनके सामने आकर डिबेट करें मैं उनसे डिबेट करने के लिये पूरी तरह तैयार हूं। श्री पाठक गुरुवार को कानपुर में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आए थे।

अहमदाबाद हादसे के कारण स्थगित हुआ सम्मेलन

भाजपा उत्तरी जिले द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन गुरुवार दोपहर में चल रहा था। मंच पर बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी व विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता, सांसद रमेश अवस्थी, अकबरपुर के सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधायक महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार, महापौर प्रमिला पांडे, जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित, निवर्तमान जिलाध्यक्ष दीपू पांडे, सीसामऊ क्षेत्र से चुनाव लड़े सुरेश अवस्थी व भाजयुमों के अध्यक्ष शिवांग मिश्रा आदि मौजूदे थे। तो सामने हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी, कवि हेमंत पांडे, चंदन संजीव पाठक, भूपेश अवस्थी, अनूप पचौरी, विवेक द्विवेदी कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस वाजपेयी,महामंत्री शैलेश अवस्थी, मंत्री शिवराज साहू, पूर्व महामंत्री कुमार त्रिपाठी, डाक्टर सपन गुप्ता के साथ ही पनकी के महंत कृष्णदास, जितेंद्र गिरी आदि शहर के कई लोग भी यहां पहुंचे थे। स्वागत कार्यक्रम चल ही रहा था कि तभी मोबाइल पर अहमदाबाद हादसे की सूचना आने लगी। इसके बाद तुरंत ही उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बीच में ही मंच संभाला और इस हादसे का जानकारी देते हुए भावुक हो गए। इसके बाद उनकी अपील पर यहां मौजूद सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखा और इसके बाद कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।

प्रधानमंत्री ने देश के विकास के लिये जो किया वह लोग सोंच भी नहीं सकते थे

इसके पहले पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नई शिक्षा नीति भी लाने का काम किया है। और लोगों ने कभी नहीं सोचा की देश में शिक्षा नीति भी लानी चाहिए, प्रधानमंत्री ने इसे भी देश में लागू किया। अब हमारे बच्चे मातृ भाषा में भी पढ़ सकेंगे यह बात मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कही साथ ही सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। बृजेश पाठक ने कहा कि 2017 में प्रदेश में मात्र 17 मेडिकल कॉलेज सरकारी क्षेत्र में थे और आज 80 मेडिकल कॉलेज निजी और सरकारी क्षेत्र में मिलाकर हैं।

डिप्टी सीएम के निशाने पर रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि उनसे (अखिलेश यादव) जाकर पूछिएगा आप अपना आइना देखिए, आइने की धूल मत पोछिए अपना चेहरा पोछिए, आपके चेहरे पर धूल है, आइने में नहीं। बृजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश जी आलोचना करने से पहले हमारी सरकार के कार्यों का अध्ययन करें और फिर अपनी सरकार से तुलना करे। मैं खुले आम कहता हूं अगर उनमें सच्चाई है तो डिबेट करें मैं उनके सामने डिबेट को तैयार हूं। केवल जातिवाद और भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद के आधार पर समाजवादी पार्टी, सरकार चलाना जानती हैं।

मोदी जी ने हर गरीब की झोपड़ी में लाइट जलाने का काम पूरा किया

उन्होंने कहा 2014 से पहले भारत आर्थिक स्थिति के मामले में भारत दुनिया के 11वें नंबर पर था, जब दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनी आर्थिक क्षेत्र में तेजी के साथ प्रगति करते हुए हम ब्रिटेन जैसे शक्तिशाली देश को पछाड़कर 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था ताकत बने थे। अभी कुछ दिन पहले हम लोगों ने जापान को पछाड़ कर चौथी आर्थिक ताकत बने। मोदी जी ने हर गरीब की झोपड़ी में लाइट जलाने का काम पूरा किया हैं।उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी अभूत पूर्व परिवर्तन हुआ है। चाहे उच्चा शिक्षा का क्षेत्र हो या माध्यमिक सभी जगह विकास हुआ है। उत्तर प्रदेश का ही उदाहरण लेते है, दो गुने से भी अधिक विश्वविद्यालय हो चुके हैं। नकल विहीन परीक्षा जो बड़ी चुनौती थी उसको खत्म किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *