निशंक न्यूज, कानपुर
तीन दिन पहले मामूली विवाद में एक युवक को गोली मारने के आरोपी सुनील उर्फ गिलट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस हिस्ट्रीसीटर ने अपने गढ़ में पुलिस को देख पुलिस से गाली गलौज की और उसपर गोली भी चलाई तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली मारकर उसके गढ़ में ही उसका रौब खत्म कर दिया। गोली लगने के बाद यह शातिर अपराधी अपनी जान बख्शने के लिये पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने सा लगा। पुलिस ने 25 हजार के इस इनामी अपराधी के पास से एक तमंचा भी बरामद किया।
तीन दिन पहले मारी थी एक युवक को गोली
बताते चलें कि तीन दिन पहले ही रायपुरवा थानाक्षेत्र के इस हिस्ट्रीसीटर अपराधी ने एक युवक के पैर में गोली मारी थी। तब घटनास्थल पर पहुंचे डीसीपी सेंट्रल एसके सिंह के सामने क्षेत्रीय लोगों ने भी बताया था कि गोली मारने वाले शातिर अपराधी सुनील उर्फ गिलट का क्षेत्र में काफी दबदवा है और लोगों पर रौब गाठता है। इस घटना को चुनौती मानकर एसीपी अनवरगंज ने इस शातिर अपराधी तक पहुंचने के लिये अपनी व रायपुरवा थाने की टीम को लगा रखा था। शुक्रवार की देर रात पुलिस को सटीक सूचना मिली कि गोली मारकर पुलिस को चुनौती देने वाला शातिर सुनील उर्फ गिलट क्षेत्र में आया है इसके बाद उसकी तलाश में पुलिस ने रात को वाहन चेकिंग लगाई।
शातिर अपराधी गिलट पर था 25 हजार का इनाम
बताया गया है कि रायपुरवा पुलिस की टीम रात्रि गस्त पर थी,,, तभी टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया,,, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा,,, जिसको देख पुलिस ने उसका पीछा किया। इस बीच शातिर ने पुलिस कर्मियों से गाली गलौज करते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की और कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल से पूछताछ की तो उशने अपना नाम सुनील उर्फ गिलट बताया। मौके पर ही घायल होने के कारण पुलिस ने तुरंत उसे हैलट अस्पताल पहुंचाया,,, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। डीसीपी के अनुसार, सुनील उर्फ गिलट पर 25 हजार का इनाम घोषित था और वह पिछले दिनों एक युवक को गोली मारने के मामले में फरार चल रहा था।