लायर्स चुनाव में 74 फीसद मतदान, आज मिलेगा नया अध्यक्ष-महामंत्री

निशंक न्यूज।

कानपुर लायर्स एसोसिएशन के चुनाव में आज मतदान के दिन काफी गहमागहमी रही। अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए युवा अधिवक्ता दोपहर बाद तक नारेबाजी करते रहे। प्रत्याशी मतदान के लिए पहुंचने वाले हर अधिवक्ता का अभिवादन करने में जुटे थे। देर शाम बताया गया कि करीब 74 फीसद अधिवक्ताअों ने मतदान किया। भारी भीड़ के कारण पुलिस ने पहले ही मार्ग परिवर्तन कर रखा था। जिससे शाम तक चुन्नीगंज से बड़ा चौराहे के बीच जाम जैसी स्थित बनी रही। अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय व महामंत्री पद पर सीधी टक्कर होने की संभावना जतायी जा रही है। बुधवार देर शाम तक मतगणना के बाद लायर्स एसोसिएशन के नये अध्यक्ष व नये महामंत्री के नाम की घोषणा किए जाने की संभावना जतायी जा रही है।

लायर्स एसोसिएशन में अब तक श्याम सिंह अध्यक्ष व अभिषेक तिवारी महामंत्री के पद पर आसीन थे। कई तारीखो पर चुनाव टलता गया। पुलिस की अनुमति के बाद 19 नवम्बर को लायर्स एसोसिएशन के लिए सुबह 8 बजे से डीएवी डिग्री कालेज में मतदान शुरू हुआ। शुरूआत में मतदान की रफ्तार कुछ धीमी थी। इसके बाद जैसे जैसे समय बढ़ता गया, मतदान करने के लिए अधिवक्ता यहां पहुंचने लगे। दोपहर बाद तेजी से मतदान शुरू हुआ, और शाम को मतदान समाप्त होने तक करीब 74 फीसदी अधिवक्ता मतदान कर चुके थे।

उत्साह बढ़ाते रहे युवा अधिवक्ता

दोपहर करीब 10 बजे तक तमाम युवा अधिवक्ता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कराने के लिए मतगणना स्थल पर पहुंचे चुके थे। यह लोग मतदान का उत्साह बढ़ाने के लिए जोश व उत्साह के साथ नारेबाजी कर रहे थे। जैसे ही कोई मतदाता मतदान के लिए यहां पहुंचता प्रत्याशियों के समर्थक अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए क्रमबद्ध होकर मतदाता का अभिवादन करने लगते। कोई पैर छूकर अपने प्रत्याशी के नाम की पर्ची मतदाता को पकड़ाता तो कोई हाथ जोड़कर। दोपहर बाद जैसे ही मतदाताअों की संख्या बढ़ी वैसे ही युवाअों में जोश भी बढ़ा और वह तेजी से नारेबाजी करने लगे।

सर्तक नजर रखे रही पुलिस

मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसको देखते हुए डीसीपी की अगुवाई में पुलिस हर एक पर सतर्क नजर रखे रही। एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार अपनी टीम के साथ पूरा दिन एक पैर पर मतदान स्थल के बाहर घूम घूमकर प्रत्याशियों के समर्थको से संवाद करते रहे।

लायर्स एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का मतदान आज सुबह 8 बजे से डीएवी डिग्री कॉलेज में शांतिपूर्वक शुरू हुआ। भारी उत्साह के साथ प्रत्याशियों के समर्थक नारेबाजी करते नजर आए। वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी पैर छूकर आशीर्वाद लेते दिखे। मतदान स्थल से लेकर पूरी वीआईपी रोड पर अधिवक्ताओं का हुजूम देखने को मिला।

7765 अधिवक्ता तय करेंगे प्रत्याशियों का भविष्य

लार्यस एसोसिएशन कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव में 74 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 7765 अधिवक्ताअो को तय करना था, लेकिन इसमें करीब 74 फीसदी मतदाता ही मतदान करने पहुंचे। मतदान के दौरान मोबाइल पर प्रतिबंध रखा गया ताकि मतदान की गोपनीयता भंग न हो सके। अधिवक्ताओं को मतदान के लिए सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस (सीओपी) और बार कोड पर्ची लानी होगी।इसके बिना वोट नहीं डाल सकेंगे। देर शाम तक डीएवी डिग्री कालेज मतदान के लिए बूथ बना दिए गए थे। बैरीकेडिंग लगा दी गई थी। टेंट लगाने पर प्रतिबंध के बावजूद मतदान स्थल के आसपास प्रत्याशियों के टेंट देखने को मिली। इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती रही।

20 पदों के लिए 74 प्रत्याशी मैदान में

अध्यक्ष-6,

वरिष्ठ उपाध्यक्ष-5,

कनिष्ठ उपाध्यक्ष-7,

महामंत्री-8,

कोषाध्यक्ष-4,

संयुक्त मंत्री प्रशासन-9,

संयुक्त मंत्री पुस्तकालय-5,

संयुक्त मंत्री प्रकाशन-3,

वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य-10,

कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य-17

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *