गोविंदनगर में लगने लगे 11 और समरसेबल, विधायक सुरेंद्र मैथानी ने शिलान्यास के बाद शुरू कराया काम

शिलान्यास करते विधायक सुरेंद्र मैथानी।

कानपुर, निशंक न्यूज

भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मंगलवार को विधिविधान से शिलान्यास और पूजन अर्चन के साथ अपनी विधानसभा गोविंदनगर में 11 और समरसेबल लगवाने का काम शुरू कराया। इन समरसेबलों में 19,98,612 की लागत आएगी।

बाबा साहेब के निर्वाण दिवस तक लग जाएंगे 135 समरसेबल

शिलान्यास के मौके पर लोगों के साथ विधायक सुरेंद्र मैथानी।
शिलान्यास के मौके पर लोगों के साथ विधायक सुरेंद्र मैथानी।

विधायक मैथानी ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती एवं निर्वाण दिवस के 135 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 135 समरसेबल लगवाने का संकल्प लिया है। गोविंदनगर क्षेत्र मं बाबासाहेब की 135वीं जयंती 14 अप्रैल 2025 से समरसेबल लगवाने का सिलसिला शुरू हुआ था, जो 06 दिसंबर 2025 को उनके निर्वाण दिवस पर पूरा होगा। इस दौरान गोविंदनगर विधानसभा की विभिन्न सेवा बस्तियों और जरूरत के स्थानों पर समरसेबल पंप लगवाए जाएंगे, ताकि जरूरतमंदों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े।

होगा अनुसूचित जाति के 51 बुजुर्गों एवं वरिष्ठजनों का सम्मान

लोगों का अभिवादन करते विधायक सुरेंद्र मैथानी।
लोगों का अभिवादन करते विधायक सुरेंद्र मैथानी।

शिलान्यास के दौरान विधायक मैथानी ने कहा कि बाबासाहेब के आगामी निर्वाण दिवस 06 दिसम्बर 2025 तक मात्र 08 महीने में ही 135 सबमर्सिबल लगवाकर जलापूर्ति शुरू करा दी जाएगी। उस मौके पर एक भव्य कार्यक्रम में डॉ भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ ही अनुसूचित जाति के 51 बुजुर्गों एवं वरिष्ठजनों का सम्मान किया जाएगा।

इस स्थानों पर शुरू हुआ काम

विधायक ने अपने इसी संकल्प को पूरा करने के लिए आज पनकी मंडल एवं रतनलाल नगर मंडल के अंतर्गत दादा नगर, सेवा ग्राम बस्ती, दादा नगर पुलिस चौकी के सामने, दबौली वेस्ट चौराहा, दादा नगर फैक्ट्री एरिया, स्टेट बैंक दादा नगर चौराहा तथा होजरी फ्लेटेड फैक्ट्री दादा नगर के सामने एवं कोपे स्टेट मार्केट के मंदिर में तथा इंडस्ट्रियल एरिया मार्केट में एक शौचालय के स्थल पर सबमर्सिबल लगवाने का काम शुरू कराया।

विधायक ने कहा, यह कार्य अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि

विधायक ने कहा कि यह कार्य डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित होगा। उनके निर्वाण दिवस पर ये पंप जनता को समर्पित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा में इतनी बड़ी संख्या में समरसेबल लग जाने से लाखों लोगों को राहत मिल रही है। लाखों राहगीर भी अपनी प्यास आसानी से बुझा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले 40 वर्षों से पानी की किल्लत थी, जो अब दूर हो गई है। जगह जगह पानी की टंकियां बन जाने से लोगों को काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र को पेयजल संकट से मुक्त क्षेत्र बनाएंगे।

ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ मंडल अध्यक्ष डॉ. विजय पटेल एवं विजय कपूर, विजयपाल, मनीष अवस्थी, मनोज यादव, के के मिश्रा, राजू मौर्य, राजेश चौहान, विनय, पिंटू अवस्थी, मुन्नू शुक्ला,अनिल तिवारी, अमित तिवारी, अजीत सिंह, राजू मौर्या, सुरेश कुमार गुप्ता, विनय अवस्थी, राजू, तारा चंद, जनक सिंह, हरपाल, आलोक श्रीवास्तव, अनिल सिंह, अमर बाल्मीक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *