लोहिया फैक्ट्री में लगी आग,कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान

निशंक न्यूज, कानपुर

कानपुर के चौबेपुर थानाक्षेत्र में स्थितलोहिया फैक्ट्री के टीआईएल धागा कारखाने में सोमवार की दोपहर शार्टसर्किट की चिंगारी से आग भड़क गयी। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आग की भयावहता देख मौजूदा कर्मियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई जिससे फैक्ट्री तथा उसके आसपास के इलाके में काफी देर भगदड़ मची रही। मौके पर पहुंची पुलिस कर्मियों व दमकल विभाग के जवानों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

जीटी रोड पर है लोहिया फैक्ट्री की यह यूनिट

चौबेपुर थाना क्षेत्र में कस्बे के जी टी रोड स्थित लोहिया ग्रुप के छह कारखाने हैं। इसमें एक टीआईएल थ्रेड यूनिट में धागा कारखाना है। सोमवार को यहां सैकड़ों कर्मी कार्य कर रहे थे। दोपहर तकरीबन 2:30 बजे शार्टशर्किट के चलते चिंगारी से आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। शोले भड़कते देख फैक्ट्री में मौजूद सभी कर्मचारी हिफाजत के लिए मौके से भाग निकले। मामले की सूचना के पाकर स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकल की कई गाड़िया आग पर काबू पाने में जुटी रही,देर शाम तक आग पर काबू पा लिया गया था लेकिन धागा फैक्ट्री में आग लगने के कारण कुछ इलाकों में आग सुलगती देखी गयी। काफी हद तक काबू पाते देख लोगों ने राहत की सांस ली।

बड़ी मात्रा में जल गया कच्चा माल व मशीनें

क्षेत्रीय लोगों की मानी जाए तो हादसे में कोई जनहानि की बात सामने नहीं आई। वहीं, आग से भारी मात्रा में उपकरण, कच्चा माल और तैयार माल जलने की आशंका जताई जा रही है। जानकारों ने बताया कि आस पास अन्य कारखाने हैं। समय रहते आग को नियंत्रित करने पर सक्रियता बरती गई, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। उधर, मामले की जानकारी पर कंपनी के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक राहत कार्य जारी है, कई घण्टे बीत जाने के बाद भी आग धंधक रही हैं, धुंए के काले गुबार से क्षेत्र में अंधेरा सा छा गया, जल्द काबू पा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *