यतीन्द्रजीत सिंह की जयंती पर वीएसएसडी कॉलेज में रोपे गए 101 छायादार पौधे

कानपुर, निशंक न्यूज
कीर्तिशेष यतीन्द्रजीत सिंह जी के जन्मदिवस के अवसर पर शनिवार को वी०एस०एस०डी० कॉलेज, में प्रातः 9:00 बजे 101 छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर ग्लोबल वार्मिंग एवं प्लांटेशन विषय पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष आदित्य शंकर बाजपेई ने वक्तव्य दिया।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में महाविद्यालय की सदस्य श्रीमती नंदिता सिंह, महाविद्यालय की सचिव श्रीमती सीए नीतू सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष वी०एस०एस०डी० कॉलेज श्री अनिल दीक्षित जी, शीलू पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश पाठक, अधिवक्ता चिन्मय पाठक, बार एसोसिएशन के महामन्त्री अमित सिंह, पूर्व अध्यक्ष आनन्द पाण्डेय, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष नन्द किशोर मिश्रा, महामण्डल के अन्तर्गत समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य राकेश राम त्रिपाठी, बृजमोहन सिंह, श्रीमती सुमन चंदोला सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं पूर्व छात्र- छात्राओं ने वृक्षारोपण किया।

शोध पत्रिका का विमोचन भी हुआ

दोपहर 1:00 बजे कॉलेज की शोध, नवाचार एवं अंतरानुशासनिक संवाद की परम्परा को आगे बढाते हुए शोध पत्रिका YATI: The Journal of Interdisciplinary Thought and Initiatives के कवर पेज का विमोचन एकेडमिक काउन्सिल कक्ष, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में कुलपति, प्रो० विनय कुमार पाठक एवं सचिव, प्रबन्ध समिति वी०एस०एस०डी० कॉलेज, श्रीमती सीए नीतू सिंह, प्रति कुलपति प्रो० सुधीर अवस्थी, रजिस्ट्रार राकेश कुमार, प्रो० सुधांशु पाण्ड्या, प्रो० वृष्टि मिश्रा, डॉ० नमिता तिवारी, डॉ० अंशू सिंह एवं विश्वविद्यालय के समस्त विभागाध्यक्ष एवं डीन द्वारा किया गया।


बरकरार रखी सौ साल की विरासत

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि अपनी 100 वर्ष की विरासत को बरकार रखना गर्व का विषय है। इसी क्रम में आज जर्नल की शुरुआत करना रिसर्च के क्षेत्र में यह किर्तिमान स्थापित करना है। कालेज की सचिव नीतू सिंह ने कहा कि नई तकनीकी शिक्षा को अपने नए आइडिया के जरिए कालेज नई शिक्षा के स्तर को बढ़ा रहा है। सी. ए. नीतू सिंह ने कहा कि कुलपति के मार्गदर्शन मे विश्व विद्यालय naac मे A++ हासिल किया व रिसर्च के साथ साथ डिस्टेंस लर्निंग व इंटरनेशनल लेवल पर ख्याति दिलाई है।

YATI जर्नल के माध्यम से रिसर्च के क्षेत्र मे मिलेगा बढ़ावा

यह शोध पत्रिका विभिन्न विषयों मानविकी, समाज विज्ञान, विज्ञान और तकनीक, विधि अध्ययन, शिक्षा एवं पर्यावरण अध्ययन आदि के बीच संवाद को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस कार्यक्रम का संयोजन प्रो० नीरू टण्डन (उप प्राचार्या एवं कार्यकारी संपादक, यति जर्नल) द्वारा किया गया। प्रो० बिपिन चन्द्र कौशिक (प्राचार्य), प्रो० आनन्द शुक्ल (मुख्य संपादक, यति जर्नल), प्रो० मनोज अवस्थी, प्रो० प्रमोद सिंह डोबाल, प्रो० आर० के० पाण्डेय, प्रो० इन्द्र मणि, प्रो० मंजरी श्रीवास्तव सहित कई गणमान्यजनों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ० अंशू सिंह, एसोसिएट डीन अकेडमिक्स ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ० अंशू सिंह सेंगर, निदेशक, स्ववित्तपोषित द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *