मोहर्रम के आखरी दिन अमारी जुलूस में ज़हरा फाउंडेशन ने अहम भूमिका निभाई

ओ पी पाण्डेय

प्रयागराज। ग़में हुसैन मोहर्रम केआखिरी दिन 11 वे ईमाम हसन अल असकरी के शहादत के मौके सलवात अली खां के इमाम बारगाह दरीयाबाद इलाहाबाद से निकले मोहर्रम के जुलूस अमारी,दुलदुल , ताबूत,अलम की ज्यारत कर मोमनीनो ने हुसैन को पुरसा पेश किया।जुलूस में ज़हरा फाउंडेशन ने अहम भूमिका निभाई।

ज़हरा फाउंडेशन ने दरियाबाद में सबीले हुसैनी का आयोजन कर मोमनीनो का स्वागत किया।सबील हुसैनी , नज़रें मौला में भिन्न भिन्न प्रकार के व्यंजन मोमनीनो को पेश किया गया। मोमनीनो इसे ग्रहण करने के बाद जहरा फाउंडेशन के हक़ में दुआ भी की।

लगभग 10 घंटे तक चलने वाले एक जुलूस में फाउंडेशन ने अनवरत सबीले हुसैनी जारी रखा।

इस मौके पर जहरा फाउंडेशन के इंतेज़ार मेहंदी, ज़फ़र हैदर, शाहिद ज़ैदी,जीवकार मेहंदी,काशिफ मेंहदी,आसिम अब्बास,सफदर मेंहदी, शकील अख्तर, इस्तेखार मेंहदी, जहीर हुसैन,फरहत मेहंदी, रेहान मेहंदी, अरमान मेंहदी अब्बास हैदर,सफदर रज़ा,अमानत मेहंदी, सरफराज हुसैन,आमिर रिज़वी शाकिब ज़ैदी ने अहम भूमिका निभाई।

मोहम्मद असगर ने ज़हरा फाउंडेशन को विशेष सहयोग किया।

इस जुलूस में अंजुमन शबबीरिया, अंजुमन मजलूमिया, अंजुमन गुनचये कासीमिया, सहित शहर की मुख्य अंजुमनों ने नौसा, मातम,सीनाजनी कर हुसैन को पुरसा पेश किया।

जुलूस अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ देर रात्रि पुनः उसी इमाम बारगाह में समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *