महेश सोनकर
कानपुर। कानपुर कमिश्नरेट के बिठूर थानाक्षेत्र में एक युवक ने शराब के नशे में पहले पिता से मारपीट की पिता किसी तरह स्वयं को छुड़ाकर भाग गया तो उसने अपने घर जाकर पत्नी को डंडो से पीटा। इस बीच अविवाहित भाई ने बीच बचाव कर भाभी व बच्चों को बचाने का प्रयास किया तो उसने छोटे भाई से मारपीट शुरू कर दी। नशे में इस युवक ने अपने भाई को घर के बाहर जमा कीचड़ में गिरा दिया और इस कीचड़ में दबाकर अपने छोटे भाई को मार डाला।
पिता-पत्नी को पीटा फिर भाई को मार डाला
कानपुर कमिश्नरेट के बिठूर थानाक्षेत्र में हुई हत्या की घटना के पहले युवक काफी देर तक हंगामा करता रहा उसे गांव वालों ने रोकने का भी प्रयास किया गया लेकिन वह शराब के नशे में था और किसी की सुन नहीं रहा था। घटना के संबंध में बताया गया है कि थानाक्षेत्र के पारा प्रतापपुर गांव में रहने वाला कुंदन कमल रात करीब 12 बजे शराब के नशे में गांव पहुंचा यहां गांव में हंगामा करते हुए वह अपने घर पहुंचा। मजदूरी करने वाला कुंदन कमल अपने घर जाने के पहले वह घर से करीब सौ मीटर दूर एक पेड़ के नीचे चारपाई डालकर सो रहे अपने पिता रामशंकर कमल (65) के पास पहुंचा और उनसे किसी बात लोकर उलझ गया।
दुबककर छिप गए तीनों बच्चे

बताया गया है कि बेटे को अधिक नशे में देख पिता ने विरोध किया तो कुंदन अपने पिता से मारपीट करने लगा। बेटे का हिंसक रूप देख घबराया वृद्ध पिता किसी तरह बेटे के हाथ से अपने को बचाकर यहां से भाग निकला। यहां से भागकर वह अपने छोटे बेटेे राम सजीवन के घर में जाकर छिप गया। इसके बाद कुंदन शराब के नशे में गालियां बकता रहा और यहां से अपने घर पहुंचा और यहां भी गाली गलौज करते हुए अपनी पत्नी से झगड़ने लगा। पत्नी ने विरोध किया तो उसने अपनी पत्नी को डंडे से पीटना शुरू कर दिया यह देख उसके तीनों बच्चे दुबक कर छिप गये।
बीच-बचाव करने पहुंचा था भाई

पुलिस को बताया गया है कि कुंदन अपनी पत्नी को डंडे से पीट रहा था। इस बीच शोर सुनकर घर में सो रहे उसके अविवाहित छोटे भाई विराट उर्फ चुर्री की नींद खुल गई और उसने बीच बचाव कर भाई कुंदन को रोकने का प्रयास किया तो नशे की हालत में कुंदन भाई से मारपीट करने लगा जिससे दोनों के बीच मारपीट हुई। इस बीच दोनों भाई लड़ते हुए घर से बाहर आ गये। यहां गुस्से मे आगबबूला कुंदन ने विराट को बुरी तरह पीटते हुए घर के बाहर कीचड़ में गिरा दिया। विराट उर्फ चुर्री ने कीचड़ से बाहर निकलने का प्रयास किया तो नशे की हालत में कुंदन ने उसे कीचड़ में ही दबा दिया और उसके ऊपर लगभग बैठ सा गिया जिससे दम घुटने से उसके छोटे भाई विराट उर्फ चुर्री की मौत हो गई।

भाई की हत्या करने के बाद अपने शरीर को धोया
मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि भाई को कीचड़ में दबाकर मार डालने के बाद कुंदन ने अपने हाथ पैर में लगे कीचड़को धोया और विराट की हालत सामान्य होने का संदेश देने के लिये उसके शव को कीचड़ से निकालकर चारपाई में लेचे होने के अंदाज में रख दिया। इस बीच लोगों को विराट उर्फ चुर्री की मौत होने का संदेह हुआ तो वह लोग मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। बिठूर थाना प्रभारी प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया आरोपित कुंदन को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।