पीड़ित की हालत गंभीर
ऐयर ऐंबुलेंस से ले ज़ाया जा रहा दिल्ली
निशंक न्यूज़ । कानपुर
ओवरटेक करते समय पास ना मिलने पर कार सवार भाजपा पार्षद के पति व उसके बाउन्सर ने बाइक सवार को बुरी तरह पीटा
घटना रायपुरवा थाना क्षेत्र के सिटी क्लब के सामने की हैं जहाँ घायल का नाम अमोल दीप बताया जा रहा है। पुलिस उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है। पुलिस का कहना है घटना की पूरी छानबीन के बाद ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। घायल युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। मारपीट करने वाले लोग पुलिस के पहुँचने से पहले ही मौक़े से फ़रार हो गए।