ओ.पी पांडेय
अलीगढ़। काम से ऐसा प्रेम की सूरज ढलने के बाद भी जनता की कोई समस्या संज्ञान में आ जाए तो उसका निस्तारण करने के लिये तुरंत सक्रिय हो जाना। और वाणी में चंद्र जैसी ऐसी शीतलता कि पीड़ित अपनी समस्या लेकर आने वाला व्यक्ति संतुष्ट होकर ही वापस जाए। कार्य के प्रति अपने इसी समर्पण से अलीगढ़ के नगर आयुक्त आईएएस प्रेम चंद्र मीणा आम लोगों का प्रेम जीत रहे हैं। लोगों को उम्मीद है कि ऐसा ही रहा तो जल्द ही अलीगढ़ स्मार्ट सिटी के रूप में प्रदेश में अपनी पहचान बना सकेंगा और यहां के आम लोगों को बेहतर जीवन जीने की सुविधा मिल सकेगी। अलीगढ़ को स्मार्ट सिटी घोषित किया गया है और अलीगढ़ महानगर को उत्तर प्रदेश की प्रथम खूबसूरत स्मार्ट सिटी बनाना एवं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े वंचितों को न्याय दिलवाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाना ही श्री मीणा लक्ष्य है। इसके लिये जमीनी स्तर पर काम शुरू कराकर इन्हें तेज गति भी दी गई है।

पहले प्रयास में उत्तीर्ण की सिविल सेवा की परीक्षा
युवा आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा ने जनसेवा को ही तपस्या के रूप में स्वीकार कर अपना पूरा जीवन राष्ट्र सेवा एवं जन सेवा के लिए न्योछावर करने के लिए बचपन से ही मन बना लिया था । अपने जीवन का उद्देश्य पूरा करने के लिए प्रशासनिक सिविल सेवा सर्विस परीक्षा को प्रथम बार में पास करने के बाद इनकम टैक्स ऑफिसर बने उसके बाद उन्होंने तीन महीने बाद पुनः प्रशासनिक सिविल सेवा सर्विस परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रेम प्रकाश मीणा उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस बने। आईएएस बनने के बाद आजीवन ईमानदारी, कर्मठता के साथ राष्ट्रसेवा एवं जनसेवा के जुनून में सरोबर होकर समाज के गरीब, कमजोर वर्ग के लोगों की समस्याओं का समाधान कर उनके जीवन स्तर को उज्जवल बनाने की शपथ लेकरदेेशसेवा एवं जनसेवा में जुट गए । समाज के अंतिम पायदान पर खड़े न्याय के लिए आकांक्षित पीड़ित व्यक्ति की समस्या का समाधान कर उसके चेहरे पर मुस्कान लाना ही उनके जीवन का सर्वप्रथम उद्देश्य है ।
स्वभाव में प्रेम,वाणी में चंद्र सी शीतलता
गंभीर व्यक्तित्व के धनी प्रेम प्रकाश मीणा(आईएएस) उत्तर प्रदेश कैडर के उन प्रशासनिक अधिकारियों में हैं जिनके स्वभाव में पीड़ित जनता के लिये प्रेम है और वाणी में चंद्रमा जैसी ऐसी शीतलता कि कोई उनकी मृदुभाषा से ही संतुष्ट हो जाए। नगर आयुक्त अलीगढ़ प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि जन समस्याओं के समाधान एवं शासन की नीतियों को समाज के सबसे कमजोर वर्ग तक पहुंचाना एवं गरीब कमजोर वर्ग की ज्वलंत समस्याओं को जड़ सहित समाप्त करना उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य है, यही उनकी प्राथमिकता है । जनता को बेहतर से बेहतर साफ सफाई व्यवस्था एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना एवं अलीगढ़ महानगर क्षेत्र को उत्तर प्रदेश की प्रथम स्मार्ट सिटी के रूप में स्थापित करना ही उनका लक्ष्य है। जिससे लोगों को अच्छी से अच्छी साफ सफाई एवं शांत वातावरण उपलब्ध हो सके ।जिससे बच्चों को पढ़ने के लिए बहुत ही अच्छा माहौल मिल सके। बच्चे अच्छे वातावरण में उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश की तरक्की में अहम योगदान दे सकें। जीवन के इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए ही उन्होंने सिविल सर्विसेज के क्षेत्र को ही चुना है।
पीड़ित के हाथ में प्रार्थना पत्र देख रुकवा देते अपनी गाड़ी

बोलने के समय चुप रहना और चुप रहने के समय बोलना उन्होंने सीखा ही नहीं है जो उनके व्यक्तित्व की सबसे प्रमुख विशेषता है।तभी तो उनकी कार किसी भी ऐसी राह पर रुक जाती है जहां उन्हें लगता है कि कोई पीड़ित हाथ में प्रार्थनापत्र लिए खड़ा उनकी प्रतीक्षा कर रहा है। किसी भी जरूरतमंद पीड़ित से मिलकर सारी जानकारी हासिल कर नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा त्वरित कार्यवाही के निर्देश देकर समस्या के समाधान हेतु तत्पर रहते हैं। अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर अपनी सजग दृष्टि सदैव केंद्रित रखते हुए नगर आयुक्त श्री मीणा द्वारा उन्हें उनकी कर्त्तव्यनिष्ठा के प्रति सजग रहने का संकेत समय-समय पर देते रहते हैं ताकि हर सरकारी आदेश का सुचारू रूप से पालन संभव हो सके और हर वह सरकारी योजना उन जरूरतमंदों तक अवश्य पहुंचे जिनके कल्याण के लिए सरकार ने उन योजनाओं को आरंभ किया हो।
नगर निगम के हर कार्यालय में लगेगा सोलर

नगर आयुक्त अलीगढ़ आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा ने मात्र 90 दिनों में 20 बड़ी कार्रवाई तथा शहर के विकास के लिए अनेक योजनाओं की शुभारंभ तथा महानगर में कई नये पार्कों के निर्माण की शुरुआत के साथ-साथ उनकी सबसे बड़ी खूबी मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर लापरवाही बरतने वालों पर अब तक 20 बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कर संदेश दिया कि अब लापरवाही एवं भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर आयुक्त आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा ने नगरीय सुविधाओं को प्रभावी और विकास कार्यों को गति देने एवं संपत्ति कर की विसंगतियों को दूर करने के लिए जीआईसी ड्रोन से सर्वे का शुभारंभ किया । नगर निगम के खर्चों में कटौती करने के लिए नगर आयुक्त द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाये गए। नगर निगम में विद्युत आपूर्ति पर लाखों रुपयों के खर्चे को रोकने के लिए नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने नगर निगम के सभी कार्यालयों की छतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के आदेश दिए।जिससे नगर निगम अलीगढ़ को विद्युत खर्चे में होने वाले लाखों रुपयों की बचत होगी।

नंबर-1 स्मार्ट सिटी बनाना लक्ष्य
युवा आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा जी का कहना है कि महानगर की सफाई व्यवस्था एवं जन समस्याओं का समाधान तथा महानगर के विकास पर उनका विशेष फोकस है। इसीलिए उन्होंने नगर निगम स्मार्ट एप लॉन्च किया है जिसके तहत नगर निगम संबंधित समस्त जन समस्याओं का समाधान निश्चित समय के अंदर किया जाना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि उनका प्रमुख उद्देश्य अलीगढ़ स्मार्ट सिटी को उत्तर प्रदेश में नंबर वन स्मार्ट सिटी बनाना है जिसको साकार करने के लिए वह नगर निगम टीम के साथ मैदान में उतर चुके हैं।
अलीगढ़ में 87 दिनों में की गईं यह 20 बड़ी कार्यवाई👇
👉21 मई 2025 को बारहद्वारा शॉपिंग कॉम्लेक्स के भौतिक सत्यापन मे प्रोजेक्ट में लेट लतीफी पर कार्यदाही संस्था सीएनडीएस व ईको ग्रीन वर्ल्ड प्राइवेट को नोटिस की कार्यवाही
👉22 मई 2025 को इनडोर गेम्स स्टेडियम का निरीक्षण मे ठेकेदार /फर्म ग्लोबल सिविल प्रोजेक्ट को नोटिस की कार्रवाई
👉11 जून 2025 घटिया निर्माण पर एलमपुर बरातघर की-फर्म की जमानत धनराशि जब्त /ब्लैकलिस्टेड व जेई के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही
👉19 जून 2025 जवाहर पार्क की दुर्दशा पर- एजेंसी ओम साईं ट्रेडर्स एंड सप्लायर ब्लैक लिस्टेड अनुबंध तत्काल प्रभाव से टर्मिनेट

👉 19 जून 2025 खैर रोड जलभराव पर फर्म पीपीएस पर 20 लाख का दंड /A.E., J.E. को नोटिस
👉20 जून 2025 सुरेंद्रनगर पानी की टंकी ज़ोन कार्यालय के निर्माण की सुस्त निर्माण कार्य पर फर्म परम जीपी बिल्डर्स पर 30 लाख का जुर्माना
👉22 जून 2025 सीएम ग्रिड परियोजना की सड़कों के निर्माण में लेटलतीफी पर कार्रवाई- मेसर्स मे कोनार्क कंस्ट्रक्शन क मेसर्स पीपीएस पर 1 करोड़ 11 लाख 64 हजार के जुर्माने कार्यवाही
👉06 जुलाई 2025 को खैर रोड व गूलर रोड नाला सफाई में लापरवाही पर आर.बी. इंटरप्राइजेज को नोटिस एवं पेनल्टी की कार्यवाही
👉18 जुलाई 2025 को आईआईटी रोड पर ख़राब निर्माण पर ठेकेदार पर जुर्माने की कार्रवाई

👉23 जुलाई 2025 को विकास कार्यों में लापरवाही- 9 टेंडरो को किया निरस्त, भवानी कंस्ट्रक्शन की 14 लाख 95 हजार जमानत धनराशि जब्त संस्था ब्लैकलिस्टेड
👉25 जुलाई 2025 को गूलर रोड रोड खैर रोड पर निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं सफाई व्यवस्था में कमी पर सहायक अभियंता राजवीर सिंह एवं दानिश नकवी हैदर व अवर अभियंता गिरीश कुमार स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक अनिल सिंह रामजीलाल विजय आर्सोल के वेतन आहरण पर लगाई रोक
👉26 जुलाई 2025 को सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर सुखमा एजेंसी पर 2 लाख जुर्माना व अर्बन कंपनी को नोटिस की कार्रवाई
👉26 जुलाई 2025 को दहेज हत्या मामले में दोषी पाई जाने पर नगर निगम की सफाई कर्मचारी की सेवा बर्खास्त =श्रीमती मीना पत्नी शिव शंकर की सेवा समाप्त की
👉26 जुलाई 2025 को दिनांक 30 अक्टूबर 2014 से लगातार अनुपस्थित रहने पर कार्मिक की सेवा समाप्त=शारिक उल्ला पुत्र साबिर उल्ला की सेवा समाप्त
👉26 जुलाई 2025 को कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट द्वारा पूरी क्षमता से प्लांट नहीं चलने पर अनुबंध टर्मिनेट की कार्यवाई

👉28 जुलाई 2025 को सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर स्वच्छता एक खाद्य निरीक्षक के के सिंह व सुपरवाइजर का वेतन रोकने व कारण बताओ नोटिस एवं सुपरवाइजर विष्णु गोपाल को कार्यालय से अटैच किया
👉29 जुलाई 2025 को खराब सफाई व्यवस्था पर कार्यदाही संस्था सुखमा कंपनी पर 5 लाख का जुर्माना व 2 सफाई कर्मचारी अजय एवं बबलू को सेवा से बर्खास्त किया।
👉29 जुलाई को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन संतोषजनक नहीं करने पर अर्बन कंपनी पर 2 लाख का जुर्माना स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक प्रकाश सिंह का वेतन रोका
👉30 जुलाई 2025 को कार्य में लापरवाही पर एक आउटसोर्स सामान्य कार्मिक महेश शर्मा की कार्य के प्रति लापरवाही पर सेवा समाप्त
👉31 जुलाई 2025 को आदेशों की अवहेलना पर स्वच्छता सुपरवाइजर निलंबित सुपरवाइजर विष्णु गोपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया