जल्दबाजी में टूटा यशस्वी का सपना, भारत मजबूत

निशंक न्यूज डेस्क

कानपुर। भारत के स्टार बल्लेबाजों में एक यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतक लगाने का सपना टूट गया। वह कल के स्कोर में केवल दो रन जोड़कर मैच के दूसरे दिन दूसरे ही ओवर में रन आउठ हो गये। इधर इस रन आउट के बाद कुछ लोगों द्वारा दूसरे छोर पर पहले कदम बढ़ाने के बाद अपनी क्रीज पर वापस लौटने वाले कप्तान शुभमन गिल ने सैंकड़ा मारकर इस कमी को पूरा कर दिया। इसके बाद भारत ने 518 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। पहला मैच जीतने वाली भारतीय टीम मैच के दूसरे ही दिन विंडीज की टीम के एक खिलाड़ी को आउट कर विंडीय टम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी ड्राइविंग सीट पर बैठ गई।

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद थी कि सिरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन 173 रन बनाकर नाट आउट रहने वाले यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक लगाने में सफल हो जाएंगे लेकिन दूसरे दिन मैदान में उतरे जायसवाल दोहरे शतक को लगाने की जल्दबाजी में थे और दिन के दूसरे ही ओवर में तेज शाट लगाकर एक रन लेने के लिये दौड़ पड़े। दूसरे छोर पर खड़े कप्तान शुभमन गिल को लगा कि वह दौड़कर दूसरे छोर पर नहीं पहुंच सकेंगे इसके चलते वह जायसवाल को वापस जाने का इशारा कर अपनी क्रीज पर वापस लौट गए लेकिन तब तक काफी आगे निकल चुके जायसवाल अपनी क्रीज पर वापस नहीं लौट सके और रन आउट होने के बाद निराश होकर वापस पवेलियन में लौट गये। दूसरे दिन य़सश्वी का किस्मत ने बिल्कुल साथ नहीं दिया।

सचिन के क्लब में शामिल हुए जायसवा

शनिवार को रन आउट होने के बाद दोहरा शतक लगाने से चूके भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो दोहरे शतक जमाए थे। इस पारी के साथ ही जायसवाल 23 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले भारत के सातवें बल्लेबाज भी बन गए साथ ही वह सचिन तेंदुलकर के क्लब में जगह बनाने में सफल हो गए।

कप्तान गिल ने बनाया शतक

सिरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जायसवाल तो दोहरा शतक बनाने से चूक गए लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने संभलकर बल्लेबाजी करना जारी रखा और वह शतक लगाने में सफल रहे। गिल ने 129 रन की बेहतरीन पारी खेल। भारतीय टीम ने अपनी बल्लेबाजी को परखने के लिये शनिवार को नितीश रेड्डी को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने के लिये भेजा और वह 43 रन बनाने में सफल रहे। रेड्डी के मैदान में रहते भारतीय टीम तेजी से रन बनाने में भी सफल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *