निशंक न्यूज
कर्मचारी राज्य बीमा निगम मजदूर परिवारों को कार्पोरेट की तर्ज पर बेहतर व सस्ती स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराएगा। गुरुवार को एचबीटीआई कैंपस के शताब्दी भवन से श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर की मौजूदगी में योजना की शुरुआत की जाएगी। इस योजना में गली-गांव में शिविर लगाकर श्रमिक परिवारों की महिलाओं-बेटियों की सेहत जांची जाएगी।
आरोग्य मंथन योजना से मिलेगा लाभ
एडिशनल लेबर कमिश्नर सौम्या पाण्डेय ने आरोग्य मंथन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि, समूचे प्रदेश के श्रमिक परिवारों को उम्दा चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए माइक्रो वेबसाइट बनाई गई है। क्यूआर कोड के स्कैन करते ही वेबसाइट खुलते ही कर्मचारी बीमा निगम की समस्त जानकारियों के साथ योजनाओं का विवरण सामने होगा। उन्होंने बताया कि, चिकित्सा के लिए पंजीकरण कराने के वास्ते माइक्रो वेबसाइट पर लिंक भी उपलब्ध होगा। 11 दिसंबर को एचबीटीयू कैंपस में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर प्रदेश के सभी सीएमओ तथा कर्मचारी बीमा निगम परिवार के सदस्यों तथा सहयोगियों की मौजूदगी में आयोग्य मंथन योजना को लांच करेंगे। इस योजना में श्रमिक परिवारों को बीमा निगम के अस्पतालों में उच्च-गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं को मुहैया कराने पर जोर दिया गया है।
जागरूकता के अभाव में भटकते हैं मजदूर परिवार
आईएएस सौम्या पाण्डेय के मुताबिक, श्रमिक परिवारों की महिलाओं तथा बेटियों की सेहत जांचने और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के वास्ते मिशन-शक्ति की तर्ज पर आरोग्य शक्ति अभियान शुरू करने की तैयारी है। इस अभियान में गांव-मोहल्लों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर श्रमिक महिलाओं तथा परिवार की बेटियों की सेहत को जांचा जाएगा। उन्होंने बताया कि, यूं तो कर्मचारी बीमा निगम की स्वास्थ्य सेवाएं काफी पुरानी हैं, लेकिन जागरुकता के अभाव में श्रमिक परिवार इलाज के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं। इसी कारण आरोग्य मंथन योजना के जरिए सस्ती और अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार देने की कोशिश है। योजना के शुभारंभ मौके पर ईएसआई की उपलब्धियों का बखान करती एक पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा।
