चौपाल लगाकर महिलाओं और बालिकाओं को किया गया जागरूक

निशंक न्यूज।

कानपुर देहात। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के क्रम में कानपुर देहात की एसपी पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में सघन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है । मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत, थाना शिवली पुलिस टीम द्वारा ग्राम लुधौरा तथा थाना भोगनीपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम हलधरपुर में चौपाल (गाँव की सभा) लगाकर महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और सहायता सेवाओं के बारे में जागरूक किया गया। इस सभा में उन्होंने महिलाओं और लड़कियों को उनकी सुरक्षा के लिए बनाए गए जरूरी हेल्पलाइन नंबरों (जैसे 1090, 112, 181, 1098 आदि ) के बारे में बताया। उन्हें यह भी समझाया कि अगर कोई परेशान करे तो क्या करें, और बाजार-मंदिर जैसी जगहों पर पुलिस निगरानी रखेगी। साथ ही, औरतों, बच्चों की तस्करी और बच्चों के साथ गलत व्यवहार जैसे गंभीर मुद्दों पर भी रोशनी डाली गई। महिलाओं को यह भी बताया गया कि वे किसी भी थाने में बनी ‘मिशन शक्ति’ की विशेष डेस्क पर जाकर महिला पुलिसकर्मियों से अपनी समस्या खुलकर कह सकती हैं। इसी क्रम में थाना शिवली क्षेत्रान्तर्गत पी एम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय में बालिकाओं द्वारा नाटक एवं लोकगीत के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *