महिला ने फांसी लगाकर दी जान

0
45

मायके पक्ष ने काटा हंगामा

निशंक न्यूज ।

महेश सोनकर ।

कानपुर

रविवार को थाना रावतपुर में महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। मकान मालिक ने सूचना दी तो मौके पर पुलिस और डॉगस्कार्ड की टीम ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम भेजना चाहा तो मायके पक्ष के लोग मृतिका के 2 वर्षीय बेटे को अपने साथ ले जाने के लिए हंगामा करने लगे। पुलिस ने जब किसी तरह बच्चे को बुलवा कर मायके पक्ष के सुपुर्द कराया तब जाकर शव पोस्टमार्टम को भेजा जा सका। पुलिस ने महिला के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं मायके पक्ष के लोगों ने बेटी को ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

बेनाझबर निवासी मृतिका खुशबू (24) की मां लक्ष्मी ने बताया कि बेटी की शादी पांच वर्ष पूर्व मौनीघाट नवाबगंज निवासी जितेंद्र से की थी। शादी के बाद से ससुर महेश, दो ननद और देवर पंकज मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। तीन महीने पहले बेटी और दामाद को घर से निकाल दिया था। जिसके बाद बेटी और दामाद रावतपुर अजय चौरसिया के मकान में किराए के पर रहने लगे थे।आज बेटी से सुबह आठ बजे फोन से बात हुई थी। तब सब कुछ ठीक लग रहा था। दोपहर तीन बजे पुलिस ने फोन कर घटना की जानकारी दी तो उनको विश्वास नहीं हुआ। किसी तरह रोते पीटते पूरा परिवार मौके पर पहुंचा तो बेटी खुशबू को पहली मंजिल में बने कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटकते देख उनके होश उड़ गए। मृतिका के पति पर ससुरालियों ने कोई आरोप नहीं लगाया है