जनता का विश्वास जीतें, शिकायतों का जल्द कराएं निस्तारणः पुलिस आयुक्त

निशंक न्यूज।

कानपुर। शनिवार को बिल्हौर में आयोजित समाधान दिवस में जाने के लिये निकले शहर के पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने बिल्हौर के पहले शिवराजपुर थाने भी पहुंच गये और यहां की व्यवस्था देखी। बिल्हौर तथा शिवराज थाने में पुलिस कर्मियों से बात करने के दौरान पुलिस आयुक्त ने साफ कहा कि अपने काम से आम लोगों का विश्वास जीतें और जो भी व्यक्ति थाने पर आता है उसकी पूरी बात सुनने के साथ ही शिकायत का बेहतर ढंग व समय से निस्तारण करें। उन्होंने अभिलेखीय और धरातलीय जांच कर उचित दिशा निर्देश दिए।

साइबर अपराधों की ली जानकारी

बताया गया है कि शनिवार को निकले पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल सबसे पहले शिवराजपुर थाने पहुंचे। यहां पुलिस ने कमिश्नर का गार्ड ऑफ ऑनर किया । इसके बाद पुलिस आयुक्त ने यहां मौजूद पुलिस कर्मियों को शिकायतों की गुणवत्ता बेहतर रखने के निर्देश दिए। थाना परिसर का निरीक्षण कर आयुक्त ने साइबर अपराध से जुड़े मामलों को लेकर सख्ती बरतने की सलाह दी। थाने पर कंप्यूटर रूम, रिकॉर्ड रूम के साथ हवालात का जायजा लिया। इसी तरह बिल्हौर कोतवाली के निरीक्षण के बाद आयुक्त ने उर्दू में लिखे पुराने दस्तावेजों में खासा दिलचस्पी दिखाई। यहां उन्होंने साइबर केंद्र स्थापित न होने पर नाराजगी जताई।

शिवराज पुर थाने में करीब दस मिनट रुके पुलिस कमिश्ननर

जानकारों का कहना है कि पुलिस आयुक्त करीब दस मिनट तक शिवराजपुर थाने में रुके और शक्ति केंद्र में तैनात पुलिस कर्मियों से सीधा संवाद कर यहां के हालातों की जानकारी ली। इसके बाद वह बिल्हौर थाने के लिये रवाना हो गये। बिल्हौर में भी कमिशन्रर ने पुलिस कर्मियों से शिकायत कर्ताओं की पूरी बात सुनकर उन्हें संतुष्ट करने और शिकायतों का जल्द व गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *