उन्नाव के आसीवन में पत्नी के हथौड़ा मारकर हत्या

अतुल त्रिवेदी

उन्नाव। जनपद के गंगाघाट थानाक्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी की हथोड़े से पीटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवक यहां से भाग लिया। युवती का शव मौके पर छोड़कर परिवार के अन्य सदस्य भी भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से सना हथौड़ा बरामद कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी की लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा। आरोप है कि पति ने हथौड़े से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर पत्नी की हत्या कर दी और वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

सात साल पहले हुई थी शादी

बताया गया है कि असीवन थाना क्षेत्र के अजमतनगर निवासी राजकुमार की पुत्री सीमा (28) की शादी वर्ष 2018 में गंगाघाट के लालताखेड़ा गांव निवासी राजेश के साथ हुई थी। सीमा के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। पति राजेश आए दिन शराब के नशे में सीमा के साथ मारपीट करता था और मायके से पैसे लाने का दबाव बनाता था।

परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात भी पति-पत्नी के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। अगले दिन बुधवार सुबह करीब छह बजे सीमा के मासूम बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो देखा कि सीमा खून से लथपथ पड़ी थी। मौके पर मौजूद बच्चों ने बताया कि उनके “पापा ने मम्मी को मार डाला।” हत्या के बाद पति राजेश ने खुद ही पुलिस को सूचना दी और पुलिस के पहुंचने से पहले मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर सीओ सिटी दीपक यादव व कोतवाली गंगाघाट पुलिस मौके पर पहुंची।

ससुर को हिरासत में लिया अन्य की तलाश में छापे

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा मौके से बरामद किया। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया। मृतका के पिता राजकुमार की तहरीर पर पति राजेश , ससुर कमलेश, ननद उर्मिला, सास व दो देवरों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा कोतवाली गंगाघाट में दर्ज हुआ। मृतका के परिजनों के हंगामा करने पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सास व ससुर को मौके से ही गिरफ्तार किया। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ सिटी दीपक यादव ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। अन्य गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *