निशंक न्यूज।
कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक श्रद्ध नरेंद्र पांडे ने सोमवार को मानवता और मित्र पुलिस की ऐसी मिसाल पेश की जिसे सामने देखने वाला हर व्यक्ति भावुक हो गया। अचानक हुई इस घटना ने पुलिस को मित्र पुलिस की संदेश दिया तो लोगों को यह भी संदेश दिया कि हर एक को दिव्यांग मदद के लिये हमेशा तत्पर रहना चाहिये। पुलिस कप्तान का रूप देख फरियाद लेकर पहुंची दिव्यांग महिला भावुक हो गयी। उसे उम्मीद भी नहीं थी कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिव्यांग को ऐसा सम्मान भी मिलेगा। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारी को द्वियांग महिला की समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को दिया मित्र पुलिस का संदेश

पुलिस सूत्रों का कहना है कि कानपुर देहात की एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय सोमवार को कार्यालय में बैठकर वह शिकायतें सुन रहीं थीं तभी उन्हें पता चला कि एक ऐसी दिव्यांग महिला उनके कार्यालय के बाहर अपनी समस्या लेकर आई है जो अपने पैरों से चलने में असमर्थ है। इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक तुरंत अपनी कुर्सी से उठीं और बाहर जाकर महिला की हालत देखी तो उसके पास जमीन पर बैठ गईं। जिला पुलिस की मुखिया को अपनी बात सुनने के लिये जमीन पर बैठा देख फरियाद लेकर पहुंची दिव्यांग महिला भावुक हो गई पुलिस अधिकारी का मानवता से भरा ऐसा रुप देखकर महिला के दिल से संकोच और हिचक निकल गई। उसने किसी तरह उसने को संभालकर भावुक आवाज में पुलिस अधीक्षक को अपनी पूरी बात बताई। महिला की बात सुनकर पुलिस अधीक्षक ने तुरंत संबंधित थाना प्रभारी को फोन कर महिला की समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिये।
बताया गया है कि मूसानगर की एक दिव्यांग महिला अपनी छोटी बच्ची के साथ एसपी दफ्तर पहुंची थी। वह चलने में असमर्थ थी साथ ही कुर्सी में भी नहीं बैठ पा रही थी। जमीन में घिसटते हुए चलने की जानकारी एसपी को हुई तो उनकी मानवीय भावनाएं जाग गईं और वह तुरंत ही कुर्सी छोड़कर दफ्तर के बाहर आ गर्ईं। उसके पास जमीन पर बैठकर बात शुरु की तो महिला ने उन्हें बताया कि उनके भाई की पत्नी कहीं चली गई है। उसे से ढूंढकर लाया जाए। इस पर एसपी ने मूसानगर एसएचओ से बात की। मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा। साथ ही महिला को भरोसा दिया कि उसे ढूंढा जाएगा और समझाकर परिवार के साथ रहने के लिए कहा जाएगा।
अभिभावक की तरह बच्ची को खिलाई मिठाई
एसपी ने महिला के साथ आई बच्ची को अपने हाथों से मिठाई खिलाई। एसपी का ऐसा रूप देखकर वहां मौजूद लोग तारीफ करते नहीं थक रहे थे। किसी ने ये वीडियो बना लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हर कोई एसपी की ऐसी संवदेनशीलता की तारीफ कर रहा है। एसपी ने बताया कि हर पुलिस कर्मी को मित्र पुलिस की भूमिका निभानी चाहिए। ताकि पीडि़त को पुलिस से अपनी बात कहने में कोई डर या हिचक न हो। महिला की बात सुनकर उसे हर संभव निदान का भरोसा दिया गया है।
