निशंक न्यूज ।
कानपुर।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र में आरोपियों ने किशोर की चप्पल और थप्पड़ों से खूब पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो अधिकारियों ने संज्ञान लिया और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं वायरल वीडियो की पुष्टि निशंक न्यूज नहीं करता है।
वायरल वीडियो में एक किशोर को पहले एक युवक चप्पलों से पीटता नजर आ रहा है। जिसके बाद दूसरे युवक ने ताबड़तोड़ दर्जनों थप्पड़ जड़ते हुए लात से पीटा। कल्याणपुर पुलिस ने बताया है आई आई टी निवासी पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।