कुत्ते के हमले में घायल वैष्णवी का होगा उच्च स्तरीय उपचार

निशंक न्यूज।

कानपुर। श्याम नगर क्षेत्र में कुत्ते के हमले में बुरी तरह घायल हुई छात्रा वैष्णवी का हैलट अस्पताल में उच्चस्तरीय उपचार किया जाएगा। बुधवार को प्राचार्य संजल काला ने छात्रा से मिलकर उसे व उसके परिजनों को बेहतर उपचार का भरोसा दिया और यहां तक कहा कि अब वैष्णवी साहू नहीं यह छात्रा वैष्णवी काला हो गई है।

हमले के दौरान वैष्णवी के चेहरे पर गहरे घाव आ गए थे। परिवार उसकी सेहत और भविष्य को लेकर गंभीर चिंता में था। इसी बीच, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला ने छात्रा के इलाज और देखभाल की जिम्मेदारी अपने हाथों में लेकर परिवार की चिंता को दूर कर दिया है।

प्राचार्य डॉ. काला ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि वैष्णवी को उच्च स्तरीय इलाज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब “वैष्णवी साहू नहीं, बल्कि वैष्णवी काला है”, क्योंकि कॉलेज प्रशासन और चिकित्सक परिवार उसके साथ खड़े हैं। इस समय छात्रा का इलाज हैलट अस्पताल के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में चल रहा है। साथ ही, भविष्य पर इस हादसे का कोई नकारात्मक असर न पड़े, इसके लिए प्लास्टिक सर्जरी और विशेषज्ञ उपचार की व्यवस्था भी की जाएगी।

इस घटना से यह भी स्पष्ट होता है कि जब समाज और संस्थान मिलकर कदम उठाते हैं तो पीड़ित परिवारों की चिंताएं काफी हद तक कम हो जाती हैं। डॉ. संजय काला की इस पहल की शहरभर में सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि यह कदम छात्रा के जीवन में नया आत्मविश्वास और संबल देगा।

परिवार ने जताया भरोसा और फिर जताया आभार परिवार ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन का आभार जताया है और कहा कि अब उन्हें अपनी बेटी के भविष्य को लेकर उम्मीद दिख रही है। वहीं, डॉक्टरों की टीम लगातार छात्रा की हालत पर नजर रखे हुए है और शीघ्र स्वस्थ होने की संभावना जता रही है।

कुल मिलाकर, यह घटना जहां आवारा कुत्तों की समस्या पर ध्यान आकर्षित करती है, वहीं मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल की संवेदनशील पहल समाज को सकारात्मक संदेश भी देती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *