निशंक न्यूज।
कानपुर। पुलिस परिवार की बालिकाओं के लिए एचपीवी वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पुलिस लाइन में इसकी शुरुआत की। अभियान के प्रथम चरण में 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की 300 बालिकाओं में से 150 को निःशुल्क वैक्सीन प्रदान की गई। राज्यपाल ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव में एचपीवी टीकाकरण पर बोलते हुए कहा कि, इस अभियान को प्रदेशभर में व्यापक रूप से गति प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा इस सराहनीय पहल के लिए पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट अखिल कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में नगर प्रशासन, पुलिस के अधिकारी और पुलिस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।