आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह एशियन गेम में भी खेलेंगे
निशंक न्यूज।
कानपुर।
यूपी टी-20 लीग युवा खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर अवसर लाई है। लीग में भारतीय टीम से लेकर चयनकर्ताओं तक की नजर है। यह बात शुक्रवार को बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ग्रीनपार्क में कही। उन्होंने कहा कि यहां पर आने के बाद खिलाड़ी सबकी नजरों में आ जाता है। आने वाले समय में यूपी के कई खिलाड़ी बड़े प्लेटफार्म पर नजर आएंगे।
राजीव शुक्ला ने कहा कि रिंकू सिंह ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था। उसे आयरलैंड दौरे पर इंडिया टीम के साथ भेजा था। अब वह एशियन गेम में भी खेलने जा रहा है। पहले खिलाड़ियों को लिए ज्यादा प्लेटफार्म नहीं थे लेकिन अब उनके पास कई मौके है।
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा न होने से भी चला जाता है मैच
राजीव शुक्ला ने कहा कि ग्रीनपार्क स्टेडियम बहुत अच्छा है। एक मैच में कम से कम फाइव स्टार होटल में 300 कमरे चाहिए होते हैं, जो कि कानपुर में नहीं मिल पाते हैं। यहां की विकेट भी बहुत अच्छी है, लेकिन जब बीसीसीआई के कुछ लोग यहां आते हैं तो उन्हें सबसे पहले होटल की कमी नजर आती है। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा न होने के कारण भी मैच चला जाता है।
पाक के खिलाफ व वर्ल्ड कप में टीम करेगी अच्छा प्रदर्शन
वर्ल्ड कप टीम को लेकर राजीव शुक्ला ने कहा कि इंडिया टीम बहुत अच्छी है और अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है। चयनकर्ता हमेशा ही अच्छे खिलाड़ियों का चयन कर टीम तैयार करते हैं। इस बार वर्ल्ड कप में टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। रविवार को पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले में भी टीम अच्छा करेगी। यूपी के खिलाड़ियों में बहुत टैलेंट है। आने वाले समय में कई खिलाड़ी भारतीय टीम में नजर आने वाले हैं।