झांसी-मीरजापुर हाईवे-35 पर अहरी गांव के पास हुआ हादसा
निशंक न्यूज़ । कुशाग्र अवस्थी
चित्रकूट में मऊ कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से पिकअप सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए । मरने वाले दोनों युवक चचेरे भाई थे। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ कर भाग निकला । राहगीरों की सूचना पे मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया । वही ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुट गई ।
विस्तार से……
यह घटना झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग -35 में अहिरी गांव के पास हुई। मऊ कोतवाली के चंदई मजरा तिलौली निवासी 45 वर्षीय चुनका गुरुवार को मध्यप्रदेश जिला छतरपुर के इकौना गांव गया था। वहां पर उसके बेटी के बच्चे का बरहो (जन्मोत्सव) संस्कार था। जिसमें शामिल होने के लिए चुनका के साथ उसका बेटा 22 वर्षीय रिंकू ,15 वर्षीय कौशल, राजा व चचेरा भाई पूरब पताई निवासी 24 वर्षीय रावेंद्र वर्मा भी गए थे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी पिकअप से शनिवार की सुुबह लौट रहे थे। करीब छह बजे अहिरी गांव के पास पहुंचे तो सामने प्रयागराज की ओर से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी। जिसमें चुनका व रावेंद्र की मौके पर मौत हो गई। जबकि रिंकू, कौशल समेत चालक 20 वर्षीय राजा पुत्र बृज जीवन निवासी चंदई घायल हो गए। जिसके बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया । राहगीरों की सूचना पे मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया । वही में लेकर चालक की तलाश में जुट गई है । मामले की सूचना घर में मातम छा गया ।
मामले पे पुलिस का क्या कहना
मऊ थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि चालक ट्रक को छोड़ कर भाग गया है। जिसको कब्जे में ले लिया गया है। वही पिकअप चालक को झपकी लगानाहादसे का कारण बताया ।