हर्ष फायरिंग में गोली लगी ,दो घायल

0
36

निशंक न्यूज ।

कानपुर ।

उत्तर प्रदेश के उरई से बड़ी खबर सामने आई है जहा पे क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुआखेडा में सम्मेलन से होकर आई शादी मेंं हर्ष फायरिंग किए जाने से दो मासूम बच्चे घायल हो गए, इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। घायल बच्चों को तुरंत ही उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया गया।

घटनास्थल पर पूछताछ करती पुलिस


सोमवार को कदौरा थाना के कस्बे मे स्थित मुमताज मिनी क्रिकेट ग्राउंड में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। जिसमे कई जोड़ो की शादियां हुई थीं। उसी में कुंआखेड़ा के अमरसिंह की भी शादी हुई थी। उसी की बारात वापस लौट कर गांव आई थी। अमरसिंह के घर पर रिसेप्शन चल रहा था। महिलाओं सहित सभी लोग डांस और गाने में मशगूल थे कि तभी वीरेंद्र अहिरवार निवासी पिपरायां ने अपनी लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी। बंदूक की नाल आसमान में न होकर सीधी हो गई उसी में फायर हुआ और फायर होने से सीधी गोली सामने खड़े दो मासूमों यश पुत्र संतोष व विकाश पुत्र दीना अहिरवार को लग गई। जिससे दोनों मासूम गंभीर रूप से घायल हुए। घायल बच्चों को स्वजन अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। इस के बाद परिजनों को फोन कर के इसकी जानकारी दी । और मौके पे पहुच कर पुलिस जाच परताल चालू कर दी , और पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है ।

थाना प्रभारी योगेश पाठक का कहना है कि हर्ष फायरिंग को लेकर घटना हुई है आरोपित घटना के बाद से फरार है(खबर लिखे जाने तक ) ।जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर बच्चों को हालत देख डॉक्टर ने बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।