कानपुर। : कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को अलग तरीके से मनाना। वह पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी के दौरे के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम पहुंचे औऱ यहां के लोगों के दिल की बात जानी की वह पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद कैसा महसूस कर रहे हैं। कश्मीरियों ने इस स्वीकारा कि आपरेशन की सफलता के बाद आतंकवादी भय में हैं और कश्मीरी भय़मुक्त। इस ‘ऑपरेशनके बाद एक बार फिर पर्यटक पहलगाम पहुचने लगे हैं। अपने पहलगाम दौरे का एक वीडियो भी सांसद के मीडिया सेल द्वारा जारी किया गया है।
पहलगाम के लोगों ने की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना
17 सितंबर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन पूरे देश में मनाया गया। देश में कई जगह कार्यक्रम हुए। इस दिन को सांसद रमेश अवस्थी ने पहलगाम के लोगों के बीच मनाया उन्होंने स्थानीय निवासियों और व्यापारियों से मुलाकात कर क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पर्यटक पहलगाम वापस लौटने लगे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को एक प्रभावशाली और दूरदर्शी नेता बताते हुए उनकी नीतियों और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जमकर सराहना की। इस ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्रवाई का प्रतीक बताया।
धरती का स्वर्ग है कश्मीर, बिना डरे करें यहां की सैर
सांसद अवस्थी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को विश्व में स्थापित किया।” स्थानीय लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्षेत्र में बढ़ी शांति और पर्यटकों के विश्वास को स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक बताया। सांसद अवस्थी ने समुदाय की समस्याएं सुनीं और केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस दौरे ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सार्थक बनाते हुए पहलगाम में एकता और विश्वास को मजबूती प्रदान की। उन्होंने देश वासियों से बिना डरे कश्मीर की सैर करने की अपील की।

 
											 
											 
											 
											 
											 
			 
			 
			