सीवर की जहरीली गैस से तीन की मौत

निशंक न्यूज, कानपुर।।

कानपुर देहात के अकबरपुर कस्बे के कन्हैया नगर में रविवार को सीवर टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान जहरीली गैस का रिसाव होने से इसकी चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी तथा आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये। पुलिस अधीक्षक ने भी घटना को बेहद दुखद बताया है।

बताया गया है कि कोतवाली क्षेत्र के कन्हैया नगर अकबरपुर निवासी रामनारायण संखवार के घर में हाल ही में सीवर टैंक बनाया गया था। शनिवार को उसकी शटरिंग खोलने के लिए बिगाही गांव का मजदूर मुबीन (26) उतरा था। वह बेहोश हो गया तो उसे बचाने के लिए उसके गांव के ही सर्वेश कुशवाहा (26) व शटरिंग ठेकेदार अकबरपुर निवासी अमन गुप्ता (22) इसरार (30) भी टैंक में उतर गए। स्थानीय लोगों की मदद से चारों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने मुबीन, सर्वेश और अमन को मृत घोषित कर दिया। वहीं इसरार की हालत फिलहाल गंभीर है।

घटना की सूचना पर एसपी अरविंद मिश्र मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों से बातचीत कर जानकारी जुटाई। इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचकर उन्होंने घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि घटना बेहद दुखद है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं।

एक मजदूर की हालत गंभीर

इस घटना में दो मृतक सर्वेश और मुबीन एक ही गांव बिगाही के रहने वाले हैं। तीसरे मजदूर इसरार की हालत गंभीर बनी है। वह भी बिगाही गांव का रहने वाला है। घटना की सूचना पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। एसडीएम, सीओ, कोतवाल अकबरपुर व एसपी समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गांव में हर कोई इस घटना से आहत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *