निशंक न्यूज।
कानपुर के महराजपुर थानाक्षेत्र में एक सर्राफ के यहां से करीब 33 लाख रुपये की चोरी कर पुलिस को चुनौती देने वाले तीन चोरों को पुलिस ने घेर लिया। चोरों ने पुलिस पर फायरिंग कर एक बार फिर पुलिस चुनौती दी। इस मुठभेड़ में एक चोर को पुलिस की गोली लगी। पुलिस ने चोरों के इस गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर सर्राफ के यहां से चोरी किये गये सामान में करीब आधा सामान बरामद कर लिया।
33 लाख के जेवरात किये थे चोरी
बताते चलें कि महाराजपुर थाना क्षेत्र के कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बने अंडरपास के नजदीक 31 अक्टूबर की देर रात भोलेंद्र सोनी की ओम ज्वैलर्स शॉप से चोरों ने 33 लाख के जेवरात समेत 65 हजार की नकदी चोरी कर ली थी। पुलिस की पड़ताल में सामने आया था कि इस वारदात को अंजाम देने के लिये तीन नकाबपोश चोर पहुंचे ओम ज्वैलर्स में गए थे। शातिर चोरों ने ताला तोड़ा और लोहे की रॉड से शटर टेड़ा कर दिया। इसके बाद बाइक सवार दो चोर भीतर घुस गए। एक बाहर खड़ा रहा। चोर तीन बार दुकान में घुसे और पूरा माल समेट ले गए। अगली सुबह शॉप पहुचंने पर शटर के ताले टूटे देख भोलेंद्र ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी।
तीन दिन रेकी करने के बाद की थी वारदात
गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए डीसीपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें खुलासे में लगी थी सटीक सूचना मिली थी बदमाश इलाके में सक्रिय है। पुलिस ने घेराबंदी करके उन्नाव, गंगाघाट निवासी गुलफाम खान को घेर लिया तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गुलफाम के पैर में गोली लगी। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि गैंग के सदस्य चोरी करने के पहले आसपास की रेकी करते थे। जिस जगह चोरी की गई, वहां 6 ज्वैलर्स शॉप है। उन्होंने भोलेंद्र सोनी की दुकान की 3 दिनों तक रेकी की। उसके बाद वारदात को अंजाम दिया था। अमान ने सत्यम से मुलाकात कराई।
चोरी का मान खरीदने वाला भी पकड़ा गया
डीसीपी ने बताया कि चोरी के बाद कैंट के रहने वाले अमान से गिरोह के सरगना गुलफाम ने जेवरात बेचने के लिए संपर्क किया था। अमान ने हरबंश मोहाल निवासी ज्वैलर्स सत्यम से मुलाकात कराई थी। जिसके बाद गुलफाम ने जेवरात बेचे थे। डीसीपी के मुताबिक सत्यम पहले भी चोरी का माल खरीदने के मामले में जेल जा चुका है। पकड़े गए चोरों के पास से तमंचा, कारतूस, बिछिया, पायल, मंगलसूत्र, 100 ग्राम चांदी और एक हजार कैश बरामद किया है।
