निशंक न्यूज।
कानपुर। कई राज्यों के हजारों लोगों को गुमराह कर उनके नाम पर पीएम योजना के बैंक खाते खुलवाते थे।भोले भाले लोगों के बैंक खाते ऑपरेट कर ठगी का पैसा ठिकाने लगाती थी गैंग।
डीसीपी साउथ दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि पकड़े गए युवक भोले भाले लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर ठगते थे पैसा। कानपुर की बर्रा थाना पुलिस ने गैंग के 8सदस्यों को अरेस्ट कर जेल भेजा गैंग के पास से 22मोबाइल,321220 रुपये नकदी,7 एटीएम,1 कार और 3 बाइक बरामद।
गैंग से बरामद मोबाइलों में मिले करीब 52 लाख रुपयों को फ्रीज़ कराने की कार्रवाई जारी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम: प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव थाना बर्रा,निरीक्षक संजय सिंह थाना बर्रा, उप निरीक्षक दीपक गिरी चौकी प्रभारी बर्रा, उप निरीक्षक कमलदीप सिंह चौकी प्रभारी जनता नगर, उप निरीक्षक संदीप यादव थाना बर्रा, उप निरीक्षक अमित पचौरी थाना बर्रा, कांस्टेबल लकी गुप्ता कांस्टेबल अमन ,हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार , हेड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह , हेड कांस्टेबल धर्म पाल । डीसीपी साउथ दीपेंद्रनाथ चौधरी ने प्रेस कर पूरे मामले का खुलासा किया।