निशंक न्यूज डेस्क
भारत- न्यूजीलैंड के बीच रविवार से शुरू हो रही एक दिवसीय मैंचों की श्रंखला में एक भारतीय ही भारत के बल्लेबाजों की परीक्षा ले सकता है। इस भारतीय के साथ ही पांच ऐसे खिलाड़ी है जो भारत के दिग्गज बल्लेबाजों के लिये चुनौैती बन सकते हैं क्योंकि इन्हें भारतीयों ने पहले खेलते हुए नहीं देखा है। इन पांच नए खिलाड़ियों में तीन तो ऐसे हैं जिन्होंने पहले कभी वनडे सिरीज में हिस्सा ही नहीं लिया है। ऐसे में जो भी खिलाड़ी इस सिरीज में भारत के सामने आएगा उसे समझना भारतीय बल्लेबाजों अथवा गेंदबाजों के लिये टेढ़ी खीर होगी। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में पांच ऐसे खिलाड़ी शामिल किये गए हैं जिनके पास ज्यादा अंतर्राष्रट्रीय मैच खेलने का अनुभव नही है। इनमें से तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। यह खिलाड़ी भारत दौरे से डेब्यू कर सकते हैं। वहीं बाकी दो ऐसे हैं जिन्होंने इस फार्मेट में कुछ मैच ही खेले हैं।

भारत के लिए समस्या बन सकते हैं यह खिलाड़ी
आदित्य अशोक
23 साल का यह खिलाड़ी लेग स्पिन बॉलिंग करता है। उन्हें ईश सोढ़ी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा। आदित्य अशोक ने अभी तक न्यूजीलैंड के लिए दो वनडे मुकाबले खेले हैं और ये दिसंबर 2023 में आए थे। पिछले कुछ समय में आदित्य ने न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में कमाल की बॉलिंग की। बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के दौरों पर वे विकेट निकालने वाले प्रमुख गेंदबाज बने थे। वे कुछ समय पहले चेन्नई में सुपर किंग्स एकेडमी में भी स्पिन बॉलिंग करते देखे गए थे। मूलरूप से तमिलनाडु के रहने वाले आदित्य जब वह चार साल के थे तभी उन्हें परिवार आकलैंड ले गया था।
जायडन लेनॉक्स
बाएं हाथ का यह फिरकी गेंदबाज पहली बार न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा बना है। उन्हें मिचेल सैंटनर के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. जायडन लेनॉक्स 31 साल के हैं और पिछले कुछ सीजन में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच रॉब वॉल्टर भी उनकी तारीफ करते रहते हैं। उन्होंने ग्लोबल सुपर लीग में भी हिस्सा लिया था. यहां तीन पारियों में 5.07 की इकॉनमी से चार विकेट लिए थे।
क्रिस्टियन क्लार्क
24 साल के क्लार्क को न्यूजीलैंड क्रिकेट के भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है। यह खिलाड़ी पिछले कुछ महीनों में लगातार न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा रहा लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला। अब भारत में क्रिस्टियन क्लार्क को पहला मैच खेलने को मिल सकता है। वे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। साथ ही निचले क्रम में उपयोगी रन जुटाने की क्षमता भी रखते हैं।
निक कैली
इस खिलाड़ी ने अभी तक तीन वनडे मैच न्यूजीलैंड के लिए खेले हैं। निक कैली की पैदाइश ऑस्ट्रेलिया की है। 32 साल के इस खिलाड़ी ने वेलिंग्टन के लिए लगातार रन बनाए हैं। वे इस टीम के कप्तान भी हैं. वे कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए खेल चुके हैं. समझा जाता है कि भारत के खिलाफ सीरीज में उन्हें टॉप ऑर्डर में खिलाया जा सकता है।
माइकल रे
30 साल के इस तेज गेंदबाज ने अभी तक न्यूजीलैंड के लिए दो टेस्ट खेले हैं. इनमें आठ विकेट लिए हैं. वे सिर पर हेडबैंड लगाकर खेलते हैं. माइकल रे नई गेंद से स्विंग हासिल कर सकते हैं. साथ ही गेंद के पुराने होने पर उससे बाउंस हासिल करने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने हाल ही में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज से टेस्ट डेब्यू किया था।
