निशंक न्यूज।
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर मनाए जाने वाले सेवा पखवारा में गोविंद नगर विधानसाभा क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गई। पनकी के गेस्ट हाउस में हुई एक बैठक में विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा की जयंती के सौभाग्यशाली दिवस पर देश के यश्वसवी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है जिसे सेवा पखवारे के रूप में आगामी 17 सितंबर से, 02 अक्टूबर तक विभिन्न सेवा के कार्यों के माध्यम से मनाया जाएगा। इस दौरान रक्तदान शिविर आयोजित करने के साथ ही कई कार्यक्रम करने की योजना है।
विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने कहा कि, पार्टी द्वारा निहित किए गए प्रतिदिन सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों को आम जनता के साथ मिलकर हम सबको संपन्न करने हैं। ब्लड डोनेशन से प्रारंभ होने वाला यह सेवा पखवाड़ा स्वच्छता से लेकर, दिव्यांग जनों की सेवा एवं मण्डल कार्यशाला (11 – 13 सितम्बर, 2025 तक) सभी मण्डल कार्यशाला 11 सितम्बर से 13 सितम्बर, 2025
रक्तदान शिविर – युवा मोर्चा द्वारा (17 – 21 सितम्बर तक) –
प्रथम चरण (17 सितम्बर, 2025) –
द्वितीय चरण (18 सितम्बर – 02 अक्टूबर, 2025) – स्वच्छता कार्यक्रम (17 सितम्बर, 2025)
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर (17-24 सितम्बर 2025 ), प्रदर्शनी (17 सितम्बर – 02 अक्टूबर, 2025) –
17 सितम्बर, 2025
प्रबुद्ध वर्ग संवाद (19-20 सितम्बर, 2025 ) –
नमों मैराथन (21 सितम्बर, 2025)
पं0 दीनदयाल जयंती (25 सितम्बर, 2025 ),वोकल फॉर लोकल (25 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025) –
गांधी जयन्ती (02 अक्टूबर, 2025)
भारत चित्रकला प्रतियोगिता,तथा विभिन्न आयोजनों के माध्यम से हमें जनता की सेवा में अपने को समर्पित करना है और जनता से जुड़कर लगातार जिस प्रकार से हम सब लोग काम करते हैं। उसी प्रकार से जरूरमंद एवं गरीब को, अपनी सरकार की योजनाओं को समर्पित भी करना है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, मंडल अध्यक्ष अजय राय, मंडल अध्य्क्ष विजय पटेल, पार्षद आरती त्रिपाठी,राजू शर्मा, रविंद्र भदोरिया,प्रेम अभिनव दीक्षित, प्रियंक चौहान आदि लोग मौजूद है।
