मित्र एक हो पर नेक हो

निशंक न्यूज।

कानपुर। श्री राम सेवा समिति द्वारा हरबंश मोहाल में आयोजित श्री मद्भागवत कथा के विश्राम दिवस पर कथा वाचक पंडित दीपक कृष्ण महराज ने कहा कि मित्र भले ही एक हो लेकिन वह नेक होना चाहिये। महराज ने इसके लिये सुदामा जी का उदाहरण दिया। भगवान का प्रथम विवाह रुक्मणि महारानी के साथ सम्पन्न हुआ और इसके बाद भगवान ने जांबवती, सत्यभामा, यमुना महारानी, भद्रा, सत्या आदि के साथ विवाह किया देवताओं के निवेदन पर भगवान भौमासुर की राजधानी प्रागज्योतिषपुर पहुंच कर उसका वध करते हैं और कैदखाने में बन्द 16000 कन्याओं को मुक्त कराकर उनके प्रणय निवेदन पर उनके साथ विवाह करते हैं इस प्रकार भगवान के 16008 विवाह सम्पन्न हुए।

मित्र वह जो साथी के जीवन को सत्मार्ग पर ले जाए

श्री राम सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कथा पान कराते पंडित दीपक कृष्ण महाराज।

राजा नृग ने जीवन में गौदान किया परन्तु एक अपराध के कारण उन्हें गिरगिट योनि में जाना पड़ा किन्तु गौदान के फलस्वरूप उनका उद्धार करने के लिए स्वयं भगवान आए और उन्हें गिरगिट योनि से मुक्त कर दिया। भगवान के परम मित्र सुदामा जी की कथा का वर्णन करते हुए बताया कि जीवन में मित्र का बड़ा महत्व होता है मित्र का लक्षण होता है वह अपने मित्र की बुराई छिपाता है और अच्छाई प्रकट करता है। जो आपको जीवन में सन्मार्ग की ओर ले जाता है वहीं हमारा सच्चा मित्र होता है

आज नाम के लिए तो हमारे बहुत मित्र होते हैं परन्तु आवश्यक पड़ने पर कोई भी हमारा सहयोग नहीं करता है और मित्र वही होता है जो विपत्ति में हमारा साथ दे सुदामा जी के जीवन में धन नहीं था परन्तु भजन के बल पर उन्होंने भगवान को प्राप्त कर लिया सुदामा चरित्र की कथा सुनते हुए सभी भक्तों के नेत्र सजल हो गए।

श्री राम सेवा समिति के तत्वावधान में मालवीय पार्क हरबंस मोहाल में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम दिवस पर सर्वप्रथम क्षेत्रीय पार्षद रजत बाजपेई द्वारा गणेश पूजन, पोथी पूजन किया वृन्दावन धाम से पधारे पंडित दीपक कृष्ण जी महाराज का माल्यार्पण कर कथा प्रारम्भ कराई गई। इस अवसर पर सरस बाजपेई, मनोज बाजपेई, अम्बर त्रिवेदी पूर्व पार्षद, जुगुल किशोर बाजपेई,राम प्रकाश ओमर,विपिन दीक्षित, राहुल पांडे दिवांशु वर्मा, मीना, अन्वी बाजपेई प्रियंका, निशा बाजपेई, रेनू तिवारी, गरिमा दीक्षित, खूब चंद गुप्ता, उज्ज्वल, रोहित पांडे, अनमोल बाजपेई, दिनेश तिवारी, शानू गुप्ता, रिआंश, मंजू लता बाजपेई, मीरा बाजपेई आदि सैकड़ों भक्त उपस्थित हुए इस अवसर पर सरस बाजपेई, मनोज बाजपेई, अम्बर त्रिवेदी पूर्व पार्षद, जुगुल किशोर बाजपेई,राम प्रकाश ओमर,विपिन दीक्षित, राहुल पांडे दिवांशु वर्मा, मीना, अन्वी बाजपेई प्रियंका, निशा बाजपेई, रेनू तिवारी, गरिमा दीक्षित, खूब चंद गुप्ता, उज्ज्वल, रोहित पांडे, अनमोल बाजपेई, दिनेश तिवारी, शानू गुप्ता, रिआंश, मंजू लता बाजपेई, मीरा बाजपेई आदि सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *