जलभराव से टापू बना अलीगढ़,जूझते रहे नगर आयुक्त

ओपी पांडेय

अलीगढ़। भीषण बारिश से अलीगढ़ के हर प्रमुख मोहल्लों में भी जलभराव हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का आवास हो या महापौर का घर तथा ननिहाल सभी क्षेत्र की गलियों में भी हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था। भीषण जलभराव से उत्तर प्रदेश का यह प्रमुख नगर व स्मार्ट सिटी अलीगढ़ टापू में बदल गया और आम लोग घर में कैद होने के मजबूर हो गये। भीषण जलभराव से जनता को राहत दिलाने के लिये नगर आयुक्त आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा की अगुवाई में नगर निगम व जल कल विभाग के अधिकारी पूरा दिन जूझते रहे लेकिन अधिकारी जलभराव से लोगों को बचाने का जितना प्रयास करते एक बार फिर बारिश शुरू होने से उनकी मेहनत पर पानी फिर जाता।

जलभराव की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिये खड़े होकर सफाई कर्मियों से काम कराते नगर आयुक्त आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा।

हापौर के आवास के पास पानी ही पानी

बताया गया है कि रविवार की रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण अलीगढ़ के कई मोहल्ले गूलर रोड, कनवरीगंज, महावीरगंज, बाराद्वारी बाजार ,मैरिस रोड, घंटाघर, दीवानी कचहरी मार्ग ,सराय हकीम ,सराय लवरिया क्षेत्र जहां पर महापौर प्रशांत सिंघल का निवास स्थान भी है, सेंटर पॉइंट बाजार ,अमीर निंशा बाजार आदि शहर के कई मोहल्ले सुबह से ही जल भराव के कारण जलमग्न हो गए थे। जल भराव के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया था । जलभराव के हालात यह थे कि जिले के प्रमुख इलाके जिस सराय लवरिया इलाके में महापौर प्रशांत सिंहल का आवास होने की बात कही जाती है वहां गलियों में कई कई फिट तक पानी भरा था जिसके चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया था।

मौके पर जलभराव का कारण तलाशते नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा।

पानी में घिरा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का आवास

शहर के वीआईपी इलाके में शामिल मैरिज रोड की हालत यह थी कि भीषण जलभराव के कारण यहां रहने वाले लोग बस अपने मकान की छतों से गलियों में भरा पानी ही देख पा रहे थे। गलियों में इतना पानी भरा था कि लोगों को घर के भीतर से वाहन निकालना मुश्किल था। मैरिज रोड वह इलका है जहां प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का आवास है राज्यपाल भी रह चुके कल्याण सिंह का तो निधन हो चुका है लेकिन उनके पौत्र वर्तमान में प्रदेश सरकार के मंत्री हैं। कहा जाए तो प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास के आसपास का इलाका चारों ओर से जल भराव के कारण जलमग्न हो गया।

महापौर की ननिहाल में सड़क पर तीन फिट तक पानी

नगर निगम कार्यालय के आसपास घंटाघर दीवानी कचहरी रोड नगर निगम तिराहा हुआ जल भराव के कारण जलमग्न सरायकी बाजार स्थित महापौर की ननिहाल पूरा जल भराव के कारण डूबा अलीगढ़ महानगर के प्रमुख बाराद्वारी बाजार महावीर गंज बाजार सेंटर प्वाइंट बाजार जोधपुर बाजार अमीर निशा बाजार सराय हकीम बाजार कंवारीगंज बाजार जल भराव के कारण तीन-तीन फीट डूब गए।

जनता को राहत दिलाने के लिेय जूझते रहे नगर आयुक्त

अचानक हुए जलभराव की समस्या से जनता का जल्द राहत दिलाने के लिये नगर आयुक्त आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा स्वयं सड़क पर निकलकर अपनी टीम के साथ जूझते रहे। नगर निगन कर्मचारियों के साथ इस समस्या से निजात दिलाने का रास्ता खोज रहे युवा आईएएस ने मौके के हालात देखने के बाद महाप्रबंधक (जल) डॉ प्रमोद कुमार सिंह से बात कर उनसे कहा कि जल भराव क्षेत्र में मोबाइल पंप सेट, सीवर सकिंग मशीन एवं अन्य आवश्यक संसाधनों को भेजकर जल निकासी की व्यवस्था निरन्तर सुनिश्चित की जाए साथ ही साथ सभी सीवर पम्पिंग स्टेशन को निरंतर चलाया जाए। निरीक्षण मे अलीगढ़ ड्रेन और जाफरी ड्रेन नाले की रोक-टोक व नाले की जालियों को नगर निगम के सफ़ाई कर्मचारियों द्वारा बारिश में भीगते हुए हटाया जा रहा था। उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नगर निगम अलीगढ़ किस संबंध सफाई कर्मचारी एवं जलकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा जलनिकासी कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि यह जनस्वास्थ्य और जनसुविधा से जुड़ा विषय है।

नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा मूसलाधार बारिश में जलनिकासी के लिए नगर निगम पूर्ण रूप से प्रयासरत है सभी पम्पिंग स्टेशन पूरी क्षमता के साथ चल रहे हैं नालों की रोक-टोक जालियों की सफाई भी कर्मचारियों द्वारा निरंतर की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *