अतुल त्रिवेदी
उन्नाव। दो दिन पहले उन्नाव जनपद के गंगाघाट थानाक्षेत्र में महिलाओं को बंधक बनाकर घऱ में लूटपाट करने वालों बदमाशों में दो को पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से बचने के लिये लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें लुटेरे पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। इन लुटेरों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस को लुटेरों से कुछ जानकारी मिली है जिसके आधार पर इनके साथियों की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं।
दोबारा गंगाघाट में वारदात करने की थी तैयारी
बताते चलें कि दो दिन पहले बदमाशों ने उन्नाव जनपद के गंगाघाट थानाक्षेत्र में घर में घुसकर महिलाओं को बंधक बनाने के बाद लूटपाट की थी। इस घटना को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बहुत गंभीरता से लेकर पुलिस को साफ निर्देश दिये थे कि लूटपाट पर पुलिस को चुनौती देने वाले इन बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जनता का विश्वास जीता जाए। इसके बाद लूट में शामिल बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर पुलिस इनकी तलाश में लगी थी। पुलिस को सर्विलांस तथा अपने सूत्रों से पता चला कि दूसरे जनपद में रहने वाले यह लुटेरे फिर वारदात करने के इरादे से जनपद में घूम रहे हैं इसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को लगाया।
गाड़ी रोकने के बजाए किया पुलिस पर फायर
बताया गया है कि बदमाशों की क्षेत्र में सक्रियता की जानकारी के बाद गंगाघाट पुलिस देर शाम लखापुर गाँव के पास त्रिभुवन खेड़ा तिराहे पर चेकिंग शुरू कराई। कुछ देर बाद मोटरसाइकिल पर जाते दो युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो इन दोनों ने पुलिस पर दबाव बनाकर भागने के प्रयास में पुलिस कर्मियों पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने भी पोजीशन लेकर इन दोनों युवकों पर जवाबी फायरिंग की तो पुलिस की गोली दोनों आरोपियों के पैरों में लगी और वे मौके पर ही दबोच लिए गए।
रायबरेली के निकले दोनों लुटेरे
पूछताछ में दोनों की पहचान रामू पुत्र गुरू प्रसाद और राजू पुत्र हफीज़ के रूप में हुई। दोनों रायबरेली के रहने वाले हैं और हाल ही में थाना गंगाघाट क्षेत्र के डॉक्टर कॉलोनी में घर में घुसकर महिलाओं को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। इसी मामले में इनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हज़ार का इनाम घोषित था। पुलिस ने दोनों आरोपियों से लूट का माल और हथियार बरामद कर लिए हैं। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।