मारे गए गार्ड का शव रखकर सड़क पर लगाया जाम

निशंक न्यूज

बिल्हौर, कानपुर। निर्माणाधीन विश्वविद्यालय की रखवाली कर रहे सिक्योरिटी गार्ड की गोली मारकर हत्या के मामले में रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय गेट पर करीब साढ़े पांच घंटे तक जमकर हंगामा किया। विधायक की पहल पर मुआवजे की मांग के बाद हंगामेबाजी खत्म हुई।

बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के गदनपुर आहार स्थित निर्माणाधीन महर्षि महेश योगी कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार–शनिवार की दरम्यानी रात ड्यूटी के दौरान हुए विवाद में औरंगपुर सांभी निवासी निर्मल सिंह चंदेल उर्फ नीरज (45) को उसके साथी सिक्योरिटी गार्ड अनिरुद्ध द्विवेदी ने गोली मार दी थी। सीने में गोली लगने से निर्मल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। पीएम के बाद शव लौटते ही परिजन और ग्रामीण विश्वविद्यालय गेट पर धरने पर बैठ गए। परिजनों ने कहा था कि मृतक की पत्नी कैंसर से पीड़ित है, बेटी की परवरिश और वृद्ध मां की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी। मुआवजा नहीं मिला तो इलाज और परिवार का भरण-पोषण संभव नहीं है। लिहाजा संबंधित सिक्योरिटी एजेंसी यानी नेशनल सिक्योरिटी से 50 लाख रुपये मुआवजा और पेंशन की मांग की गई। हंगामे की सूचना पर एसडीएम संजीव दीक्षित, तहसीलदार अनुभव शरण, एसीपी अमरनाथ यादव के साथ बिल्हौर, अरौल, ककवन और शिवराजपुर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय विधायक मोहित सोनकर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सिक्योरिटी कंपनी और निर्माण से जुड़े जिम्मेदारों से फोन पर बातचीत की। करीब ढाई घंटे की कवायद के बाद विधायक द्वारा एक लाख की तात्कालिक सहायता समेत कुल 15 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी, तब परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त किया।

लाइसेंंसी बंदूक के साथ आरोपी गार्ड गिरफ्तार

मारे गए गार्ड के भाई रोहित सिंह की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में पुलिस ने आरोपी अनिरुद्ध द्विवेदी उर्फ मुन्नी कंडक्टर निवासी औरंगपुर सांभी को थाना कल्याणपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से लाइसेंसी बंदूक, व कारतूस बरामद किए गए। इस आधार पर मुकदमे में धारा 30 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि ड्यूटी के दौरान गश्त को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। विवाद खत्म करने के इरादे से उसने गुस्से में आकर निर्मल सिंह के सीने पर फायर कर दिया। गोली की आवाज सुनकर अन्य कर्मचारी उसकी ओर दौड़े तो उसने बंदूक दिखाकर धमकाया और जंगल व खेतों के रास्ते भागते हुए शहर पहुंच गया। कोतवाल अशोक कुमार सरोज ने बताया कि हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *