महेश सोनकर
कानपुर। पिछले कुछ वर्षो में रावतपुर की जनसंख्या लाखों मेें पहुंच गई। कल्याणपुर व रावतपुर क्षेत्र में रहने वाले हजारों लोग रोज यहां से नगर के प्रमुख इलाकों में आते हैं यहां के लोगों को सड़क के खराब होने से काफी समस्या हो रही थी क्योंकि तमाम प्रयास के बाद भी यहां की एक प्रमुख सड़क का निर्माण अब तक नहीं हो सका था। परेशान क्षेत्रीय लोगों ने विधायक सुरेंद्र मैथानी तथा महापौर प्रमिला पांडे के सामने एक बार फिर गुहार लगाई तो दोनों प्रमुख जनप्रतिनिधियों का ध्यान इसकी तरफ गया। अब इस सड़क के दिन बहुरेंगे और लोगों को राहद मिल सकेगी क्यों कि एक करोड़ पांच हजार रूपये से सड़क का निर्माण कराया जाएगा और सब कुछ ठीक रहा तो इस सड़का निर्माण कार्य सितंबर माह में शुरू हो जाएगा। आज गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी, कानुपर महापौर प्रमिला पांडेय ने पूजन कर सड़क उद्घाटन का शुभारंभ किया। शुरू से उबर खाबड़ रोड पर जलभराव का दंश झेल रही क्षेत्रीय जनता ने सड़क निर्माण को लेकर विधायक और मेयर का आभार जताया।
नमक फैक्ट्री से बकरमंडी तक जाती है सड़क
नमक फैक्ट्री से बाकरमंडी एकता चौराहे तक दो लेन कि सड़क है वहीं बीच में एक बड़ा नाला बना हुआ है। एक लेन वर्षों से बनी हुई है लेकिन एक लेन आज तक कभी बनाई ही नहीं गई है। इस रोड पर बड़े बड़े ईट नुमा पत्थर वर्षों पूर्व बिछाए गए थे जिस पर सब्जी के ठेले लगते हैं वहीं नाला चोक और अतिक्रमण होने की वजह से पूरा क्षेत्र जलमग्न हो जाता है। जिसकी शिकायत क्षेत्रीय जनता नेताओं से कई बार कर चुकी है। लेकिन आज तक सड़क नहीं बनवाई जा सकी। जबकि यह रोड रामलला मंदिर रोड को जोड़ती है जहां सूबे के बड़े बड़े नेताओं का इसी रोड से आना जाना होता है।
कालपी रोड से पनकी रोड को जोड़ती है यह सड़क
आज भाजपा पार्षद शुभा शुक्ला पार्षद पति विनय शुक्ला ने विधायक सुरेंद्र मैथानी, महापौर प्रमिला पांडेय के हाथों उद्घाटन करा सड़क निर्माण का शुभारंभ कराया। मैथानी ने बताया कि विकास कार्यों को लेकर योगी मोदी सजग हैं। झकरकटी बस अड्डे का जल्द ही पुनर्निर्माण होगा। नमक फैक्ट्री से आवास विकास तक सीसी रोड के निर्माण से पहले राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था जबकि यह रोड कालपी रोड से पनकी रोड को जोड़ती है। वहीं डबल पुलिया से जेके मंदिर तक दो लेन की सड़क बनने से यातायात सुगम हुआ है।
