आलोक ठाकुर।
कल शनिवार को छह दिसंबर है। इस तारीख के संबंध में सभी जानते हैं। इस दिन कोई समाजविरोधी तत्व शहर के शांति के माहौल को बिगाड़ न सके इलके लिये 5 दिसंबर शुक्रवार को जुमें की नमाज के समय कानपुर के पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल स्वयं सड़क पर निकले और पैदल गश्त करने के साथ ही आम लोगों से मिलकर इन्हें सुरक्षा का अहसास कराया। इसके साथ ही पुलिस ने जुमें की नमाज के दौरान पूरे शहर में संवेदनशील इलाकों में निकलकर आम लोगों से मुलाकात की और यह अहसास भी कराया कि पुुलिस सक्रिय है किसी ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो यह उसके तथा उसके करीबी तथा पारिवारिक लोगों के लिये ठीक नहीं होगा।

घनी बस्तियों में पुलिस आयुक्त ने की पैदल गस्त
जुम्मे की नमाज़ के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को परखने एवं क्षेत्र में शांति-व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पुलिस आयुक्त कानपुर नगर श्री रघुबीर लाल द्वारा आज सद्भावना पुलिस चौकी से यतीमखाना चौराहा, मीना इलेक्ट्रॉनिक्स तिराहा, बीडी मार्केट, दादा मियां चौराहा, मछली तिराहा होते हुए दलेलपुरवा चौराहा तक पैदल गश्त कर व्यापक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ मुखबिर तंत्र बनाने के माहिर एडीसीपीस महेश कुमार भी चल रहे थे जिनकी जड़े मुस्लिम क्षेत्र में काफी गहरी मानी जाती हैं।
शहर में रुके ढाई सौ लोगों के सत्यापन में लगी पुलिस
निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त महोदय ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु विभिन्न बस्तियों से कुल 1100 व्यक्तियों की सूची तैयार की गई थी, जिनमें से 850 व्यक्तियों का सत्यापन किया जा चुका है तथा 250 व्यक्तियों का सत्यापन शेष है, जिसके लिए टीमें लगातार कार्यरत हैं।
स्थानीय पुलिस का असम पुलिस, वेस्ट बंगाल पुलिस एवं झारखंड पुलिस के साथ लगातार समन्वय बनाए रखते हुए सत्यापन कार्य प्रगति पर है। निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि जिन व्यक्तियों को बाहरी बताया गया था, वे झारखंड राज्य के पाकुड़ जिले के निवासी लगभग 300 लोग हैं। जिनसे पुलिस अधिकारियों ने वार्ता की तथा उनका फिजिकल वेरिफिकेशन कराया जा चुका है। साथ ही अन्य बस्तियों में भी पुलिस टीमें जाकर एक-एक व्यक्ति का सत्यापन कर रही हैं।
छह दिसंबर को रहेगी पुलिस की पैनी नजर
पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी को किसी संदिग्ध बाहरी व्यक्ति की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। 6 दिसंबर के मद्देनज़र सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ किया गया है।पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की सतत निगरानी रखी जा रही है। विशेष रूप से मुख्य शहर (मेन सिटी) के संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त और ड्यूटी बढ़ाई गई है।निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त महोदय के साथ पुलिस उपायुक्त सेंट्रल श्रवण कुमार भी मौजूद रहे।
नमाज के समय घने क्षेत्र में घूमें डीसीपी

इधर छह दिसंबर के पहले शुक्रवार पांच दिसंबर को पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी द्वारा थाना रावतपुर क्षेत्रांतर्गत स्थित जामा मस्जिद में जुम्मा नमाज़ के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मस्जिद परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में लगाए गए सुरक्षा प्रबंधों का विस्तृत जायजा लिया गया तथा भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, प्वाइंट ड्यूटी व तलाशी व्यवस्था आदि को और प्रभावी बनाने को कहा गया।
अफवाहों से बचने की दी सलाह
निरीक्षण के दौरान डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने आम लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने तथा किसी बात की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग बनाए रखने की अपील की गई।
