Aligarh नए एसएसपी ने पहली बैठक में गिनाईं प्राथमिकताएं

ओ पी पाण्डेय

अलीगढ़। जनपद के नए एसएसपी नीरज जादौन ने अधीन्स्थ लोगों के साथ अपनी पहली परिचय बैठक में अपनी प्राथमिकताएं बता दीं। उन्होंने अपराधों और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये अपने तरीकों से थाना प्रभारियों क्षेत्राधिकारियों तथा अन्य जिम्मेदारों को अवगत करा दिया। नए पुलिस कप्तान ने एक-एक बिंदु पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि कैसे अपराधियों पर अंकुश लगाकर आम लोगों का विश्वास जीता जा सकता है। कप्तान ने पहली बैठक पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार कक्ष में ली जिसमें जिले के राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारी शाखा प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में कानून व्यवस्था को मजबूती देने, शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं अपराध नियन्त्रण पर विस्तार से चर्चा की गई।

बड़े कप्तान ने यह दिये निर्देश

— विवेचना निस्तारण अभियान चलाकर गुणदोष के आधार पर अधिक से अधिक विवेचना निस्तारण करायें । थाना स्तर पर लंबित विवेचनाओं में यदि कोई समस्या आती है, तो उसके संबंध में सभी विवेचक अग्रिम राय हेतु क्षेत्राधिकारी से परामर्श कर मुकदमों का निस्तारण करें । क्षेत्राधिकारी विवेचनाओं का अपने निकट पर्यवेक्षण में साक्ष्यों के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारण करायें ।

— महिला सम्बन्धी अपराधों में तत्काल मुकदमा दर्ज कर अपराधियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्रवाई कर आभास कराया जाए कि नारी शक्ति के साथ अपराध करने वाले को पुलिस तत्काल सबक सिखाने के लिये तत्पर रहती है।

— सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अनुशासन में रहकर आमजन के साथ शालीनता से मधुर व्यवहार करें एवं साफ- सुथरी निर्धारित वर्दी पहने एवं एकरूपता बनाये रखें ।

— गौवंश तस्करी,अवैध शस्त्र,मादक पदार्थ, शराब,जुआ सट्टा की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जाए ।

— भूमि विवाद,जातिगत सम्बन्धी विवादों की सूचना पर पुलिस को तत्काल मौके पर पहुंचकर पूरी जांच के बाद जल्द वैधानिक कार्यवाही की जाए ।

—थानों पर साफ-सुथरा वातावरण हो एवं सफाई उच्च कोटि की रखी जाए ।

— थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन पैदल गश्त करते हुए विभिन्न चौराहोतिराहों बाजार व अन्य चिन्हित स्थानों पर बैरियर पिकेट लगाकर चिन्हित कर संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग की जाये साथ ही ढाबा होटलों बैंक एटीएम सर्राफा दुकानों के आसपास चेकिंग की जाये । सभी थाना प्रभारी द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में संवेदनशील स्थान चिन्हित करते हुए ड्यूटी लगाकर संदिग्ध व्यक्ति,वाहनों की चेकिंग सुनिश्चित की जाए। दो पहिया पर तीन सवारी,संदिग्धों व्यक्तियों की चेकिंग,काली नीली फिल्म,हूटर सायरन लगाकर चलने वाले वाहनों की चेकिंग सुनिश्चित की जाए एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु सड़कों से अवैध अतिक्रमण को हटवाया जाए ।

— “मिशन शक्ति अभियान फेस-5” के तहत महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा हेतु गठित एण्टी रोमियो टीम – जनपद के समस्त स्कूल, कॉलेजों,बाजारों,शापिंग मॉल,मन्दिर आदि के आस-पास भ्रमण व चेकिंग कर महिलाओं से छेड़छाड़ एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए ।

— आगामी त्योहारों के दृष्टिगत थानों पर पीस कमेटी की मीटिंग की जाए ।

— थाना प्रभारी क्षेत्र के शातिर व हार्डकोर अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करें । गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की जाए। गैंग पंजीकरण व हिस्ट्रीशीट पंजीकरण का कार्य करते हुए उन पर लगातार निगरानी रखें ।

—बेहतर जनसुनवाई कर जनसमस्याओं का विधिक निस्तारण करें ।

— गंभीर अपराधों में तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों के विरूद्ध गैर जमानतीय वारण्ट कुर्की वारंट लेने के साथ ही इनपर पुरस्कार घोषित कराया जाए और पुरस्कार घोषित गैंगस्टर अधिनियम में वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करें ।

अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर मृंगाक शेखर पाठक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन, पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती ममता कुरील, पुलिस अधीक्षक यातायात प्रवीन कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम मयंक पाठक, समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी शाखा प्रभारी तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *