राज्यमंत्री के पूर्व सांसद पति ने अपनी ही सरकार को घेरा

विकास वाजपेयी

कानपुर। प्रदेश की बालपुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने प्रदेश सरकार की व्यवस्था पर ही उंगली उठा दी है। उन्होंने वर्तमान में एक जाति विशेष के लोगो को बढ़ावा देने का आरोप लगाकर और अधिकारियों पर भ्रष्ट्राचार को बढ़ावा देने की बात कहकर सीधे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरने का प्रयास किया। पूर्व सांसद के इस तीखे तेवर से भाजपाई असमंजस में है। भाजपाईयों के बीच तनातनी का एक कारण यह भी है कि पूर्व सांसद ने अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर तीसरी बार चुनाव जीते देवेन्द्र सिंह भोले पर भी गम्भीर आरोप लगाये है।

बताते चलें कि एक मामले में क्रास मुकदमा दर्ज होने के बाद नाराज प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला गुरुवार को कानपुर देहात के अकबरपुर थाने में दरी बिछवाकर धरने पर बैठ गईं थीं। उन्होंने मनाने पहुंचे दो सीओ को यह कहकर बात करने से मना कर दिया था कि पहले कोतवाल को हटाया जाएगा इसके बाद वह किसी से बात करेंगीं। अकबरपुर थाने में दिये गये धरने में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के साथ उनके पूर्व सांसद पति अनिल शुक्ला वारसी भी बैठे थे। कई घंटो तक चले धरने के बाद भी थाना प्रभारी को न हटाये जाने के बाद राज्यमंत्री के पति पूर्व सांसद

अनिल शुक्ला वारसी ने एक साथ कई लोगों से मोर्चा खोल दिया है। जिले से भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले तथा कानपुर जोन के एडीजी आलोक सिंह उनके निशाने पर हैं। पूर्व सांसद व राज्य मंत्री के पति अनिल वारसी ने जिलाधिकारी कानपुर देहात पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व सांसद द्वारा अपनी ही पार्टी के सांसद तथा जिम्मेदार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाने के बाद आने वाले समय में कानपुर देहात में भाजपा की राजनीति में बड़ा बवाल होने की संभावना जताई जा रही है।

अपने ही दल के सांसद भोले पर लगाए गम्भीर आरोप

राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी।

गुरुवार को सात घंटे धरने पर बैठे रहने के बाद भी केवल ज्ञापन देकर इंकलाब के बाद राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला को मायूस होना पड़ा लेकिन अकबरपुर कोतवाली से जाते-जाते उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ऐलान कर गए कि पार्टी के इज्जत की बात न होती तो देवेंद्र सिंह भोले को हैसियत बता देता। उन्होंने ये भी ऐलान किया भले ही उनके खाते में एक हार और जुड़ती लेकिन भोले सिंह को जीतने न देता। इस राजनीतिक टिप्पणी के बाद तमाम सियासी चौपालों पर वारसी के बयान और देवेंद्र सिंह भोले की राजनीतिक हैसियत के निहतार्थ निकाले जा रहे हैं। भोले के समर्थक शांत हैं लेकिन इस विरोध को हवा देने वालों ने सोशल मीडिया की आग में घी डाल दिया।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को लिया निशाने पर

पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने कहा कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से शिकायत करने के लिए फोन किया। डिप्टी सीएम कहीं व्यस्त थे उनके स्टाफ ने फोन उठाया। कुछ देर बाद डिप्टी सीएम का फोन आया तो वारसी विफर पड़े। उन्होंने कहा कि आपको इसीलिए डिप्टी सीएम बनाया गया था कि ब्राम्हणों के सम्मान की रक्षा कर सकें। आप ये नहीं कर पा रहे हैं ये सुनते ही डिप्टी सीएम ने फोन काट दिया। इसके बाद भी वारसी बेहिसाब खरी खोंटी बातें कहते रहे। फोन काटने के बाद ऊपर की तरफ देखते हुए कहा कि रस्सी लाओ यहीं फांसी पर लटकते हैं।

कई बार व्यवस्था के खिलाफ धरने पर बैठ चुकी हैं राज्यमंत्री

प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला

प्रतिभा शुक्ला राज्यमंत्री बनने के बाद चार बार धरना देकर सरकार के सामने असहज स्थिति खड़ी कर चुकी हैं। सूत्रों की मानें तो पार्टी नेतृत्व से लेकर सरकार तक मंत्री के इस रवैये से नाराज है। तीन साल पहले राज्यमंत्री ने पहला धरना रनियां चौकी में वहां के इंचार्ज के खिलाफ दिया था। इसके बाद तत्कालीन सीडीओ सौम्या पांडेय के खिलाफ विकास भवन में धरने पर बैठ गई थीं। फिर कानपुर में बर्रा थाने में इंस्पेक्टर को हटाने की मांग लेकर धरना दिया था। अब कोतवाल अकबरपुर सतीश को हटाने के लिए धरने पर बैठ गईं। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी इसे एक्स हैंडल पर पोस्ट कर सरकार की चुटकी ली है।

एडीजी व डीएम के ओएसडी पर आरोप लगा सीएम पर साधा परोक्ष निशाना

अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले के खिलाफ तल्ख टिप्पणी करने के दूसरे दिन राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने एक और सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने एक बयान दिया है कि एसपी डमी है। एडीजी जोन आलोक सिंह जिला चला रहे हैं। सतीश सिंह उनका निकटवर्ती रिश्तेदार है इसलिए थानेदार की हर हरकत माफ है। कहा कि एसडीएम के काले कारनामों का पुलिंदा उनके पास है। उसे जेल जाने से कोई नहीं बचा पाएगा। वारसी यहां भी नहीं रूके आगे बोलते हुए कहा कि डीएम का ओएसडी दिलीप कुमार जमकर लूट मचाए है। वह खूब भ्रष्टाचार करके जमकर वसूली कर रहा है। एक ईओ से उसने नगर पंचायत का चार्ज दिलाने के नाम पर दस लाख रुपये मांगे। ईओ ने नाम न खोलने का अनुरोध किया था इसलिए नाम नहीं बता रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *