ओ पी पाण्डेय
अलीगढ़ के जिलाधिकारी संजीव रंजन ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर खैर तहसील में आम लोगो से सीधा संवाद कर उन्हें शासन की मंशाओं का अहसास कराया। आम जनमानस से सीधे संवाद कर उन्होंने शिकायतों को गंभीरता से सुना और कई प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कराया।
अटल जी की जयंती पर होगा सुशासन सप्ताह

उन्होंने बताया कि भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी बाजपेयी जी की जयंती 25 दिसंबर के उपलक्ष में प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों का जनशिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण पर जोर रहेगा। जिलाधिकारी ने सभी माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निराकरण कर सुशासन दिवस की सार्थकता सिद्ध करें। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास, आपूर्ति, विद्युत सहित विभिन्न विभागों से संबंधित 45 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 07 शिकायतों का तत्काल समाधान किया गया। शेष प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए।
समस्या के त्वरित निस्तारण का माध्यम है संपूर्ण समाधान दिवस

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता रखें और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से भूमि विवाद, पेंशन, आवास, राशन कार्ड, विद्युत आपूर्ति एवं मनरेगा से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने यह भी कहा कि अनावश्यक रूप से लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर जिम्मेदारी तय की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन, उपजिलाधिकारी खैर शिशिर सिंह, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
