निशंक न्यूज, कानपुर।
उच्च न्यायालय इलाहाबाद किशोर न्याय समिति द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कराने के लिये जिला जज कानपुर नगर चवन प्रकाश द्वारा कानपुर नगर के राजकीय बाल गृह बालिका यूनिट एक स्वरूप नगर, राजकीय बाल गृह बालिका यूनिट दो नवाबगंज ख्योरा, राजकीय बाल गृह बालक कल्यानपुर का औचक निरीक्षण किया गया। यहां सामने आया कि कहीं भी योग के शिक्षक की तैनाती नहीं है। जिला जज ने कहा कि हर केंद्र में डाक्टर को बुलाकर बच्चों के स्वास्थ्य की देख रेख कराते रहें बच्चों की सेहत का ध्यान रखा जाए।
बालिकाओं को नहीं ले जाना चाहते इनके माता-पिता

बालिका गृह यूनिट- एक के निरीक्षण के समय कुछ बालिकाओं द्वारा अपने घर भेजे जाने की प्रार्थना की गई, अधीक्षक द्वारा बताया गया कि उनके माता-पिता अपने साथ ले जाने को तैयार नहीं है। इस संबंध में जिला जज द्वारा निरीक्षण के समय उपस्थित अपर जिलाधिकारी न्यायिक को निर्देशित किया गया कि बालिकाओं को उनके घर भेजे जाने हेतु बालिकाओं के माता-पिता को बुलाकर उनकी काउंसलिंग कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।
राजकीय बाल गृह बालिका यूनिट -दो के निरीक्षण के समय संस्था में साफ-सफाई पर्याप्त पाई गई। बालिकाओं के खाने के सम्बन्ध में पूछने पर निरीक्षण के समय उपस्थित अधीक्षिका का द्वारा अवगत कराया गया की बालिकाओं को सुबह नाश्ते में दूध, साबूदाने की खिचरी, फल-आम एवं दोपहर के भोजन में रोटी, चावल, मटर पनीर की सब्जी, सलाद, मठ्ठा दिया गया था। राजकीय बाल गृह बालक कल्याणपुर के निरीक्षण के समय एक अध्यापिका सुमन मिली जिनके द्वारा बच्चों को नियमित रूप से शिक्षा दी जा रही है एवं विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी भी कराई जा रही है।

उपरोक्त तीनों संस्थानों में पाया गया की किसी भी संस्था में योग अध्यापक नहीं है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी न्यायिक को निर्देशित किया गया संबंधित से पत्राचार कर संस्था में नियमित योग अध्यापक संबद्ध करने हेतु संबंधित को निर्देशित करें। इसके साथ ही अध्यक्षिका को निर्देश दिया गया कि वह नियमित संस्था में सफाई व्यवस्ता बनाए रखें तथा डॉक्टर को बुलाते रहे। निरीक्षण के समय अपर जिला जज सचिव कमलेश कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)चंद्रशेखर उपस्थित रहे।