निशंक न्यूज
कानपुर देहात। एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने दो थाना व दस चौकी प्रभारियों में फेरबदल किया है। एसओ सट्टी से थाने का प्रभार का छीनकर उन्हें रनिया में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनाती दी गई। वहीं चौकी इंचार्जों का बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है।
फेरबदल के क्रम में सट्टी थानाध्यक्ष देव नारायण द्विवेदी को रनिया थाने में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात किया गया है। वहीं मूसानगर के थानाध्यक्ष कालीचरण को सट्टी की जिम्मेदारी दी गई है। अकबरपुर के क्राइम इंस्पेक्टर महेश दुबे को मूसानगर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। रनिया थाने की अतिरिक्त निरीक्षक रीना गौतम को इसी पद पर अकबरपुर कोतवाली में तैनात किया गया है। चौकी प्रभारी कहिंजरी योगेंद्र शर्मा को बाघपुर, प्रवीन कुमार मिश्रा को बाघपुर से कहिंजरी भेजा गया है। इसी तरह से भोगनीपुर सीओ कार्यालय में तैनात अखिलेंद्र कुमार को जन शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात किया गया है। रसूलाबाद थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक राम सिंह को कस्बा अकबरपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। थाना देवराहट से राम किशुन वर्मा को चौकी रूरवाहार, जिला अस्पताल चौकी प्रभारी सोमवीर को भाऊपुर, असालतगंज से मिलन सिरोही को थाना मंगलपुर, बारा चौकी इंचार्ज संजयदत्त वर्मा को संदलपुर चौकी की कमान सौंपी गई है। अकबरपुर कस्बा चौकी इंचार्ज उमेश शर्मा को एसपी का पीआरओ बनाया गया है। एसपी के पीआरओ सुरजीत सिंह को बारा चौकी इंचार्ज बनाया गया है। रूरवाहार चौकी इंचार्ज जितेन्द्र कुमार को राजपुर थाने में तैनात किया गया है। वहीं पुलिस लाइन से सब इंस्पेक्टर मीनेश पचौरी को थाना साइबर क्राइम में तैनाती दी गई है।
