अध्यापक बने पुलिस अधिकारी,बेटियों को बताए अधिकार

विकास वाजपेयी

कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में मिशन शक्ति-5 चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री की मंशा को पूरा कर बेटियों को सशक्त व मानसिक रूप से मजबूत करने के लिये गुरुवार को कानपुर कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी अध्यापक की भूमिका में सामने आए और स्कूलों में जाकर बेटियों को उनके अधिकारी बताने के साथ ही यह भी बताया कि किसी भी संकट से बेटियां कैसे अपने को सुरक्षित बचा सकती हैं। सीपी तथा डीसीपी स्तर के अधिकारियों को अपने बीच पाकर बच्चियां उत्साहित थीं और अधिकारियों को भरोसा दिया कि वह उनके द्वारा दी गई सीख को हमेशा अपने दिल-दिमाग में रखेंगी।

बेटियों को मानसिक रूप से मजबूती देने व इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिये चलाए गए इस अभियान को मजबूती देने के लिये पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने स्वयं इस अभियान की अगुवाई की और स्कूल-कॉलेज में सशक्तिकरण की पाठशाला लगाकर छात्राओं को सुरक्षा के लिये मुख्यमंत्र योगी आदित्य नाथ की कोशिशों का अध्याय पढ़ाया। साथ ही छात्राओं के मोबाइल फोन के कांटेक्ट लिस्ट में आपदा के समय संकचमोचक साबित होने वाले नंबरों को दर्ज कराने के साथ ही यूपी पुलिस का ऐप भी इंस्ट्राल कराया गया।

स्कूल में छात्राओं को सुरक्षा की जरूरी जानकारी देते डीसीपी साउथ दीपेंद्र चौधरी।

अध्यापक बने सीपी ने छात्राओं से कहा बेजा हरकत बर्दास्त न करें

मालरोड स्थित एसएन सेन डिग्री कालेज में मिशन-शक्ति 5.0 की पाठशाला में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने छात्राओं को बताया कि, किसी भी बेजा हरकत को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। स्कूल आते समय, बाजार में खरीदारी करते समय, यात्रा करते समय किसी भी हरकतबाज की शिकायत के लिए दिन-रात किसी भी समय उपलब्ध शिकायती नंबर के साथ थाने-चौकी में आएंगी तो तत्काल बदमाश के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। बेटियों की सुरक्षा व उनकी समाधान के लिये वह तथा कानपुर जिले का हर पुलिस कर्मी चौबीस घंटे सतर्क रहता है।

डीसीपी साउथ ने सुरक्षा के लिये किया सजग

दक्षिण के स्कूल में बच्चों को मिशन शक्ति की जानकारी देते डीसीपी साउथ दीपेंद्र चौधरी व एडीसीपी राजेश पांडेय तथा अन्य अधिकारी।

दक्षिण शहर में डीसीपी दीपेंद्रनाथ चौधरी और एडीसीपी योगेश कुमार ने गोविंद नगर के हरमिलाप मिशन स्कूल में नारी सुरक्षा की सरकार की मशा को मजबूती दी। अध्यापक बनकर इन अधिकारियों ने बेटियों को हिफाजत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 1098, 112, 181 मोबाइल में सुरक्षित कराने के साथ-साथ यूपीकॉप ऐप को इंस्ट्राल कराया गया। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, महिला सशक्तिकरण अभियान तथा राज्य सरकार की योजनाओं सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना एवं विभिन्न संरक्षण अधिनियमों के बारे में समझाया गया। महिलाओं-बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने व उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया गया।

जिले के हर थाने में बनेगा मिशन शक्ति सेंटर

इस अभियान के दौरान पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने छात्राओं तथा अध्यापिकाओं को बताया कि महिला संबंधी अपराध और शिकायत के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई करने के मकसद से प्रत्येक थाने में मिशन शक्ति सेंटर बनाए जाएंगे। सेंटर की कमान महिला पुलिस अधिकारी के हाथ में होगी, जबकि सपोर्टिंग स्टॉफ भी महिला सिपाही होंगी। उन्होंने बताया कि, अभी तक महिला हेल्प डेस्क में महिलाओं की समस्या सुनने के अलावा गोपनीय बयान होते थे, लेकिन थाने के अंदर मिशन शक्ति केंद्र में महिलाओं की शिकायत सुनने के साथ-साथ एफआईआर लिखने, विवेचना करने और अदालत में पैरवी करने की जिम्मेदारी भी महिला पुलिस अधिकारी निभाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *