निशंक न्यूज।
कानपुर देहात। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व सांसद/ कैबिनेट मंत्री आजम खान के आज 23 महीने बाद जेल से रिहाई की खुशी में पूर्व जिलाध्यक्ष सयुस काशिफ खान एवं अमित यादव ने आज अहरौली शेख, कंचनमठी में एक दूसरे को एवं लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया काशिफ खान ने कहा जिस तरह से नफरत की राजनीति के तहत आजम खान के ऊपर झूठे एवं फर्जी मुकदमे लगाकर उन्हें जेल भेजा गया उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित किया गया है ये एक सोची समझी गंदी मानसिकता के तहत किया गया है।
उन्होंने कहा आजम खान ने हमेशा समाजवाद की राह पर चलते जनेश्वर मिश्र लोहिया जी एवं बाबा साहब के विचारों को अपनाया और हमेशा समाज के पिछली पंक्ति तक के लोगों का काम करने का काम किया था उन्होंने हमेशा सड़क से लेकर सदन तक किसानों नौजवानों छात्रों की आवाज को उठाने का काम किया एवं शिक्षा जगत में जौहर यूनिवर्सिटी बनाकर गरीबों को शिक्षा देने का काम किया इस मौके पर मौजूद रहे जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा अबू अजहरी ऋषि यादव, शंकर दयाल कठेरिया ,रमेश सविता , सोनू यादव , रमेश सविता रामबाबू सविता , शारिफ मंसूरी , रहीश मंसूरी , अब्दुल अहद सालार शाह, सतीश सँखवार, जीतू मास्टर , भारत बुंदेला श्याम प्रजापति, हेमराज सिंह हेमराज दिवाकर आदि लोग उपस्थित रहे।
