अपनों की मदद भी करता है स्वदेशी मेलाः राकेश सचान

कानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग मंत्री राकेश सचान ने स्वदेशी पर बल देते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाने से आत्मनिर्भर बनने की भावना बढ़ने के साथ ही अपनों की मदद करने की इच्छा भी पूरी होती है। भारत को आत्मनिर्भर बनाने के सरकार की नीति को स्वदेशी मेले बढ़ावा देते हैं।

आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देगा स्वदेशी मेला: मंत्री राकेश सचान

यह बात उन्होंने कानपुर के मोतीझील लॉन में आयोजित स्वदेशी मेला का उद्घाटन करने के दौरान कही। स्वदेशी मेला का भव्य शुभारंभ रविवार को हुआ। फीता काटकर मेला का उद्घाटन करते हुए मंत्री राकेश सचान ने विभिन्न विभागों और स्थानीय उद्यमियों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं की जानकारी दें और पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करें।

स्थानीय उत्पादों को मिलता है बढ़ावा

स्वदेशी मेला के उद्घाटन के दौरान जानकारी लेते यूपी के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान साथ में सांसद रमेश अवस्थी व विधायक सुरेंद्र मैथानी।

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने यहां कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना ट्रेड शो आयोजित किया, जिससे लगभग 11,500 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के सभी 75 जिलों में स्वदेशी मेलों का आयोजन कर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। मंत्री ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को युवाओं की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा, मेले का मकसद है कि लोग अपने देश में बने सामानों को खरीदें और दिवाली के मौके पर घर के लिए जरूरी चीजें आसानी से पा सकें।

दीपावली के एक दिन पहले तक चलेगा मेला

बताया गया कि यह मेला 19 अक्टूबर तक प्रतिदिन आम जनता के लिए निःशुल्क खुला रहेगा। इसमें उद्योग विभाग, एनआरएलएम, डूडा, कौशल विकास मिशन, पर्यटन, उद्यान, कृषि और मत्स्य विभाग सहित कई संस्थान सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। यहां सांसद रमेश अवस्थी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी अरुण पाठक समेत तमाम भाजपा नेता और अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *