ट्रेन के आगे लेटा निलंबित हेड कांसटेबल, मौत

0
64

निशंक न्यूज़

तनाव एक ऐसा कीड़ा है जो आसानी से ना पीछा छोड़ता है और कयी बार तो तनाव में आकर इंसान ऐसे कदम उठा लेता है जो सबको झकझोर कर रख देता है। ऐसा ही मामला मंगलवार को सामने आया जहां एक निलंबित हेड कांसटेबल ने ट्रेन के आगे लेट कर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि हेड कांसटेबल पिछले 6-7 महीनो से निलंबित चल रहा था जिस वजह से वो काफ़ी परेशान था। इसके चलते ही शायद उसने यह कदम उठाया।

ट्रेन को आता देख ट्रैक पर लेट गया था

कानपुर सेंट्रल से फेथफुलगंज आउटर में रेलवे ट्रैक पर युवक ने खुदकुशी कर ली । सुबह तकरीबन 9 बजे युवक ने जैसे ही देखा की ट्रेन आउटर में आ रही है ट्रैक पर लेट गया जिससे उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए ।मौके पर जीआरपी के सिपाही पहुंचे और जांच में जुट गए ।

निलंबित होने से था परेशान

 जीआरपी की जांच में पता चला कि मरने वाला युवक शहर के बेकनगंज थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था । पिछले 7 महीने से राहुल वर्मा निलंबित चल रहा था ।जिसकी वजह से वह काफी दिनों से परेशान था । मृत सिपाही राहुल वर्मा के परिजन जब जीआरपी थाने पहुंचे तब पूरा मामला सामने आया । 

परेशानी में गुज़ार रहा था जीवन
परिजनों ने बताया कि राहुल के दो छोटे बच्चे भी हैं, इस वजह से वह काफी परेशान रहता था ।7 महीने से निलंबित होने के कारण परेशान हालात से जीवन गुजार रहा था ।आज जब घटना हुई जिसकी सूचना जीआरपी पुलिस ने घरवालों को दी । जीआरपी ने  राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

बाइट रामकृष्ण त्रिवेदी जीआरपी प्रभारी निरीक्षक