रवि शर्मा
कानपुर के ग्रीन पार्क में पुलिस विभाग की चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने आए पीएसी के एडीजी आर के स्वर्णकार ने कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में महत्वूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आने वाले समय में भारत में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने की कामना की।
उत्साह बढ़ाने के लिये एडीजी पीएसी ने की गेंदबाजी
कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्त रह चुके वरिष्ट आईपीएस अधिकारी श्री स्वर्णकार से मिलने के लिये शहर के कई लोग भी पहुंचे। उन्होंने सभी से परिवार की तरह बात की। इस दौरान एडीजी पीएसी श्री स्वर्णकार खेल के विकास को लेकर संवेदनशील दिखे। प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिेय उन्होंने कानपुर के पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल के साथ बल्लेबाजी व गेंदबाजी में हाथ भी आजमाए और खिलाड़ियों से कहा कि वह ऐसा प्रदर्शन करें कि उनका नाम प्रदेश की टीम में आ सके और वह राष्ट्र स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में शामिल होकर प्रदेश पुलिस की सम्मान बढ़ाएं।
पुलिस आयुक्त ने की बल्लेबाजी
बताया गया है कि कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क मैदान में इन दोनों पुलिस की जोनल स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है। इस प्रतियोगिता में मंगलवार को ग्रीन पार्क में मैच होना था। इस प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन के लिये कानपुर के पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल स्वयं रुचि ले रहे हैं। मैच में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आए एडीजी पीएसी आरके स्वर्णकार ने यहां पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल को गेंदबाजी कर मैच का शुभारंभ किया। पुलिस आयुक्त ने भी बल्लेबाजी में हुनर दिखाने के बाद एडीजी पीएसी को गेंदबाजी कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
पिछले कुछ साल से बेहतर प्रदर्शन कर रहे पुलिस के खिलाड़ी

मैच के मुख्य अतिथि श्री स्वर्णकार ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस की होने वाली खेल प्रतियोगिताएं पीएसी द्वारा ही संचालित की जाती हैं। जिले के बाद जोनल और इसके बाद राज्य स्तर की प्रतियोगिता की जाती है। इन प्रतियोगिताओं के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन राज्य स्तर की टीम में किया जाता है। पिछले चार-पांच साल में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। वैसे भी खेल को बढ़ावा देने के लिये अब केंद्र सरकार द्वारा खेलो इंडिया कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

राष्ट्र मंडल खेलों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे खिलाड़ी ः आर के स्वर्णकार
एक प्रश्न के उत्तर में एडीजी पीएसी ने कहा कि उनका कामना है कि आने वाले समय में भारत में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के खिलाड़ी पिछली बार से भी बेहतर प्रदर्शन कर ज्यादा से ज्यादा पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि खेल हर व्यक्ति के लिये महत्वपूर्ण हैं। सर्वविदित है कि स्वस्थय़ मष्तिक के लिये शरीर का स्वस्थ्य रहना बहुत जरूरी है और किसी भी व्यकित के सर्वांगीण विकास के लिये खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
