विकसित उत्तर प्रदेश@ 2047” अभियान में अलीगढ़ में होंगे विशेष कार्यक्रम

ओ पी पाण्डेय

अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश शासन द्वारा “विकसित भारत @ 2047” की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से समर्थ उत्तर प्रदेश: विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान संचालित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया है कि इस अभियान के अंतर्गत नागरिकों की सक्रिय भागीदारी एवं सुझावों के आधार पर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की दिशा में ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

बताया गया है कि मुख्य विकास अधिकारी युुवा आईएएस प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 08 सितम्बर को पाँच स्थानों पर विशेष कार्यक्रम 11 बजे से आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में औद्योगिक विकास, कृषि एवं पशुधन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन, अवसंरचना व नगर एवं ग्राम विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, आईटी, उभरती प्रौद्योगिकी, सुरक्षा एवं सुशासन आदि विषयों पर विशेष सत्र होंगे। इन कार्यक्रमों में शासन द्वारा नामित सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबुद्धजन प्रभात कुमार (सेवानिवृत्त आईएएस), उमाशंकर सिंह (सेवानिवृत्त आईएफएस), एन0सी0उपाध्याय (सेवानिवृत्त प्रमुख अभियंता सिंचाई विभाग), के0डी0 वर्मा (सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष, कीट विज्ञान), के0डी0 दीक्षित (सेवानिवृत्त कृषि वैज्ञानिक) मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रमों का आयोजन क्रमशः राज्य कर कार्यालय, विकास भवन सभागार, कलैक्ट्रेट छोटा सभागार, धर्म समाज कॉलेज सभागार एवं कलैक्ट्रेट मुख्य सभागार में किया जाएगा।

पीडी डीआरडीए भाल चन्द त्रिपाठी ने बताया कि इसी प्रकार 09 सितम्बर को टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में एन0सी0उपाध्याय, के0डी0 वर्मा एवं के0डी0 दीक्षित मुख्य अतिथि होंगे जबकि धर्म समाज कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रभात कुमार एवं उमाशंकर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में नोडल अधिकारी एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहकर समन्वय स्थापित करेंगे। इस दौरान शिक्षक, व्यापारी, किसान, उद्यमी, श्रमिक संगठन, स्वैच्छिक संगठन, मीडिया, छात्र-छात्राएँ एवं आम जनमानस से संवाद स्थापित कर उनके अमूल्य सुझाव एवं फीडबैक प्राप्त किए जाएंगे। प्रबुद्धजनों से प्राप्त सुझावों एवं फीडबैक को संकलित कर शासन स्तर पर भेजा जाएगा, जिससे प्रदेश सरकार वर्ष 2047 तक उत्तर प्रदेश को विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने के संकल्प की दिशा में ठोस रणनीति तैयार कर सके। जिले के इन कार्यक्रमों के माध्यम से विजन @ 2047 से जनसामान्य की सहभागिता सुनिश्चित कर समान, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के निर्माण की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *