निशंक न्यूज।
कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक श्रद्धा पाण्डेय द्वारा सड़क दुर्घटनाअों को कम करने के लिए शुरू की गयी मुहिम को आम लोगो का साथ मिलने लगा है। पुलिस भी अपने स्तर पर हेलमेट बाट रही है और दोपहिया वाहन चालक भी हेलमेट लगाकर चलने लगे है। जल्द ही हाईवे के ढाबो पर पुलिस सख्ती बरतने की तैयारी कर रही है। ताकि यहां बैठकर शराब पीने के क्रम को बंद कराया जाय।

पुलिस ने बांटे तो लोग स्वयं भी लगाने लगे हेलमेट
जानकार पुलिस सूत्रो की मानी जाये तो शासन स्तर पर की गयी समीक्षा में यह सामने आया था कि अपराधिक घटनाअों में लोगो की होने वाली मौत से ज्यादा संख्या उन लोगो की होती है जो मार्ग दुर्घटनाअों में अपनी जान गवाते है। समीक्षा में यह भी सामने आया कि एक्सीडेंट में जिन लोगो की मौत होती है उसमें बड़ा कारण वाहन स्वामियो द्वारा शराब पीकर वाहन चलाना होता है अथवा उन दोपहिया वाहन चालकों की हादसे में ज्यादा मौत होती है जो हेलमेट लगाकर नही चलते है।

बताए जा रहे हेलमेट लगाने के फायदे
पिछले दिनो कानपुर देहात का कार्यभार संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक श्रद्धा पाण्डेय ने जनपद में होने वाली मार्ग दुर्घटनाअों की जानकारी ली। तो उनके संज्ञान में लाया गया कि सड़क दुर्घटनाअों में उन दोपहिया वाहन चालको की ज्यादा मौत होती है जो हेलमेट नही लगाये होते है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक नेे जिलाधिकारी कपिल देव सिंह के साथ चर्चा कर जनपद में सड़क हादसो को रोकने की योजना बनायी जिसके तहत आम लोगो को जागरूक करने के साथ ही दोपहिया वाहन चालको को हेलमेट वितरित करने का भी काम शुरू किया गया। पुलिस हेलमेट देने के साथ ही वाहन चालक को हेलमेट लगाने की फायदे भी बता रही है।
दुर्घटना से लोगों को बचाने को पुलिस भी उत्साहित
पिछले दिनो पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा नमस्ते चौराहे से लोगो को यातायात नियमो को लेकर लोगो को जागरूक करने का जो अभियान शुरू किया गया। उसे अब आम लोगों का भी साथ मिलने लगा है। पिछले दो दिन में पुलिस द्वारा की जा रही चैकिंग के दौरान कई दोपहिया वाहन चालक खुद ही हेलमेट लगाकर चलते नजर आये। पुलिस अधीक्षक की इस मुहिम को सफलता मिलने के बाद जिले की पुलिस भी उत्साहित है और सीओ तथा थाना प्रभारियों के स्तर पर लगातार अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ हेलमेट न लगाने से होने वाले नुकसान तथा हेलमेट से होने वाले फायदों की जानकारी दी जा रही है।
भोगनीपुर व सिकंदरा क्षेत्र में किया गया जागरूक
बुधवार को पुलिस अधीक्षक श्रद्धा पांडे के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा, क्षेत्राधिकारी यातायात व थाना सिकन्दरा की पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और जिले को दुर्घटनामुक्त बनाने के उद्देश्य से यातायात सुरक्षा एवं हेलमेट वितरण का कार्यक्रम का किया गया । सिकन्दरा क्षेत्रान्तर्गत हुए इस विशेष यातायात सुरक्षा एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा प्रिया सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक सिंह व यातायात पुलिस एवं थाना सिकन्दरा पुलिस द्वारा स्थानीय नागरिकों एवं दोपहिया वाहन चालकों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया और उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।
इधर क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर संजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक सिंह व यातायात पुलिस एवं थाना भोगनीपुर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने तथा जनपद कानपुर देहात को दुर्घटनामुक्त बनाने के उद्देश्य से भोगनीपुर चौराहे में एक विशेष यातायात सुरक्षा एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर संजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक सिंह व यातायात पुलिस एवं थाना भोगनीपुर पुलिस द्वारा स्थानीय नागरिकों एवं दोपहिया वाहन चालकों के बीच हेलमेट का वितरण। इस दौरान लोगों को बताया गया कि हेलमेट लगाने से जीवन की सुरक्षा होती है। पुलिस की चेकिंग से बचने के लिये अपने जीवन की रक्षा करने के लिये हेलमेट जरूर लगाएं।