ओ पी पाण्डेय।
अलीगढ़ में स्मार्ट सिटी योजना के कामों को जल्द रफ्तार मिलेगी। अटल चौक से स्टेशन रोड तक काम को तेजी देने के लिये नगर आयुक्त ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो सामने आया कि यहां कई स्थानों पर अतिक्रमण काम में बाधक बन रहा है। बाधक बने इस अतिक्रमण को हटाने की बात तय की गई। नगर आयुक्त ने काम धीमा मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई और अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के लिये कहा।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पैकेज-3 के अंतर्गत संचालित प्रोजेक्ट का औचक निरीक्षण किया। यह प्रोजेक्ट अटल चौक (सेंटर पॉइंट) से मैरिस रोड जंक्शन, एसबीआई तिराहा से सेंटर पॉइंट होते हुए रेलवे स्टेशन रोड और रेलवे स्टेशन से बार्शी बहादुर तक लगभग 20 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत हुआ था। निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट की धीमी गति और अधूरे कार्यों को देखकर नगर आयुक्त ने बेहद नाराजगी जताई।
स्मार्ट सिटी योजना में बाधक अतिक्रमण पर जल्द चलेगा बुल्डोजर

निरीक्षण के समय नगर निगम संपत्ति विभाग द्वारा लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व लगाए गए लाल क्रॉस के निशानों को भी नगर आयुक्त ने देखा। यह निशान उन भवनों और अतिक्रमणों पर लगाए गए थे जो प्रोजेक्ट की राह में बाधक बने हुए हैं। नगर आयुक्त ने मौके पर संपत्ति लिपिक विजय गुप्ता से अब तक अतिक्रमण न हटाए जाने का कारण पूछा। विशेष रूप से स्वस्तिक डेयरी भवन स्वामी से अतिक्रमण हटाने के संबंध में जानकारी ली गई। भवन स्वामी द्वारा केवल छज्जा हटाने की बात सामने आने पर नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि स्थायी अतिक्रमण को हटाए बिना प्रोजेक्ट पूर्ण नहीं होगा। उन्होंने भवन स्वामी को सभी प्रपत्रों सहित नगर निगम कार्यालय में उपस्थित होने को कहा। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर सभी बाधक अतिक्रमण ध्वस्त किए जाएं ताकि प्रोजेक्ट में तेजी लाई जा सके।
ब्लैकलिस्ट में डाले जाएंगे लापरवाह ठेकेदार
बताया गया है कि निरीक्षण के दौरान काम धीमा मिलने पर युवा आईएएस नगर आयुक्त ने चेतावनी दी कि यदि ठेकेदार ने निर्धारित समय में कार्य पूर्ण नहीं किया तो उसके विरुद्ध ब्लैकलिस्टिंग तथा नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस लापरवाही में अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साइट इंजीनियरों की भूमिका की भी समीक्षा की जाएगी।निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता विजेंद्र सिंह को नगर आयुक्त ने आदेशित किया कि अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सभी प्रोजेक्टों की विस्तृत रिपोर्ट, भुगतान की स्थिति, कार्य की प्रगति तथा मेंटेनेंस संबंधी विवरण उनके सामने प्रस्तुत किया जाए।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा
अटल चौक से स्टेशन रोड शहर के आवागमन का प्रमुख मार्ग है। इसे स्मार्ट रोड के रूप में विकसित करने की योजना अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत बनाई गई थी लेकिन बाधक अतिक्रमण न हटाए जाने के कारण कार्य में लगातार देरी हो रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगले सप्ताह से प्रोजेक्ट में रफ्तार दिखाई देगी और किसी भी दशा में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त के साथ अधिशासी अभियंता विजेंद्र पाल सिंह, संपत्ति लिपिक विजय गुप्ता, स्टेनो देश दीपक एवं मीडिया सहायक एहसान रब उपस्थित रहे।